Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटाखे के विस्फोट से एक की मौत, चार घायल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2013 05:37 PM (IST)

    बबेरू (बांदा) अंप्र : पटाखा बनाते समय बारूद में विस्फोट होने से युवक की मौत हो गई। विस्फोट से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर आतिशबाज विक्रेता की पिटाई कर दी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने पटाखा विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोर्रम में सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे की है। वहां आतिशबाज विक्रेता रामबरन के घर के बाहर पटाखा बनाते समय अचानक जोरदार धमाके के साथ दो विस्फोट हुए। इसकी चपेट में आकर गांव का शिवऔतार (22), पड़ोसी कुन्ना (24) व आतिशबाजी बुक करने आए धर्मराज (44) व उसका पुत्र खेमराज (7) के अलावा खुद रामबरन यादव (50) घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। आक्रोशित घायलों के परिजनों व ग्रामीणों ने रामबरन की पिटाई कर दी। इतने पर भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। यहां लाते समय गंभीर रूप से घायल शिवऔतार की मुरवल के पास रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बारे में घायल धर्मराज कोटार्य ने बताया कि उसके अनौसा निवासी साले रामभवन की 29 अप्रैल को शादी है। इससे महोबा बारात जाने के लिए आतिशबाजी बुक करने आया था। उसके पीछे-पीछे बेटा खेमराज भी चला आया था। इससे वह भी चपेट में आकर घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद, क्षेत्राधिकारी रमेश प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नेमचंद्र ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। क्षेत्रीय विधायक विशंभर यादव ने पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रामबरन के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है। कई वर्षो से वह यह काम कर रहा है। लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर