Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर सनसनीः भारत-नेपाल सीमा पर मिला तलवारों का जखीरा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 06:05 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा पर अजमेर से नेपाल जा रही बसों की तलाशी के दौरान तलवारों का बड़ा जखीरा बरामद होने से सनसनी फैल गई है।

    सीमा पर सनसनीः भारत-नेपाल सीमा पर मिला तलवारों का जखीरा

    बहराइच (जेएनएन)। भारत-नेपाल सीमा पर अजमेर से नेपाल जा रही बसों की तलाशी के दौरान तलवारों का बड़ा जखीरा बरामद होने से सनसनी फैल गई है। अभी तक यह पता नहीं चल सका कि तलवारें किस मकसद से नेपाल ले जायी जा रही थीं। मंगलवार को अजमेर से नेपाल जा रही बस से रूपईडीहा बार्डर पर 81 तलवारें मिली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बुधवार को भी अजमेर से नेपाल जा रही बसों की तलाशी हुई तो 152 तलवारें मिलीं। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभी चेकिंग व पूछताछ जारी है। मंगलवार को बरामदगी के बाद पांच घंटे तक ड्राइवर व कंडक्टर से पूछताछ हुई लेकिन, यह नहीं पता चल सका कि तलवारें कहां और कौन ले जा रहा था।

    यह भी पढ़ें: थिक वेब स्विच से 180 किमी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें और कम होगा खतरा

    रूपईडीहा सीमा स्थित चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी 42वीं बटालियन के जवानों ने अजमेर से नेपाल जा रही टूरिस्ट बसों की तलाशी लेने के दौरान एक बस से 40 तलवारें, दूसरी बस से 34 व तीसरे बस से सात तलवारें बरामद की थी। पूछताछ के बाद चालकों व परिचालकों को छोड़ दिया गया। बुधवार को तलवारों का जखीरा बहराइच-लखनऊ हाईवे पर स्थित घाघराघाट पुल के पास वाहन चेकिंग में मिला।

    यह भी पढ़ें: अवैध और जहरीली शराब से मौत होने पर अब दोषियों को मृत्युदंड

    एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस टीम घाघरा घाट पुल पर चेकिंग कर रही थी। पकड़ा गया आरोपी सैय्यद अली पुत्र इमामुद्दीन कोतवाली देहातके कुरवारी का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान युवक ने तलवार राजस्थान से लाए जाने की बात स्वीकार की है। तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने निकाय चुनाव जीतने की बनाई रणनीति, प्रभारी घोषित