Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बूथ पर निकला सांप, हड़कंप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 May 2014 11:46 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बहराइच : तपती दुपहरी में सिर्फ मतदाता ही घर से नहीं निकले, बल्कि सांप भी बाहर आ गए। मटेरा के एक बूथ पर सांप निकल आया। इससे हड़कंप मच गया। यह नजारा मटेरा के प्राथमिक विद्यालय कग्गर मतदान केंद्र पर दोपहर बारह बजे देखने को मिला। सांप को देखते ही मतदान कर्मी व वोटरों में हड़कंप मच गया। लोग अपने स्थानों से भाग खड़े हुए। काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने सांप को ठिकाने लगाया। उसके बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी। लोगों में भय था कि कहीं एक और तो नहीं है। लोग जोड़े को लेकर डर रहे थे।