Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में दोबारा सामूहिक दुष्कर्म की धमकी पर छात्रा ने जान दी

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 15 Oct 2017 10:32 AM (IST)

    इससे पहले गांव के पांच लोगों पर छात्रा ने अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

    बागपत में दोबारा सामूहिक दुष्कर्म की धमकी पर छात्रा ने जान दी

    बागपत (जागरण संवाददाता)। बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर शाम एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस का दावा था कि किशोरी ने गृह कलह के चलते जान दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा आठ की छात्रा थी। चार माह पूर्व वह घर से थोड़ी दूर स्थित दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां से उसका अपहरण कर लिया गया। रमाला थाने पर गांव के ही पांच युवकों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। घटना के पांच दिन बाद आरोपी किशोरी को रमाला थाने के बाहर फेंककर फरार हो गए।

    होश आने पर छात्रा ने बताया कि पांच युवकों ने उसका अपहरण किया था और एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। आरोप है कि पुलिस ने इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ की मुन्नी देवी खेती के साथ राजनीति में ठोक रहीं ताल

    बाद में पुलिस ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। शुक्रवार सुबह किशोरी दुकान पर गई थी। वहां एक बार फिर आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी। दहशत के मारे किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

    यह भी पढ़ें: अनचाहे शिशुओं के लिए यूपी में बनेंगे पालना स्वागत केंद्र