Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलों की अनियमितता पर भड़के किसान

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Feb 2015 11:05 PM (IST)

    संवाद सूत्र, बिनौली (बड़ौत) : रंछाड़ गांव में बुधवार को ग्रामीणों की पंचायत हुई, जिसमें निजी चीनी मिलो

    संवाद सूत्र, बिनौली (बड़ौत) : रंछाड़ गांव में बुधवार को ग्रामीणों की पंचायत हुई, जिसमें निजी चीनी मिलों द्वारा गन्ना पर्ची इंडेंट कम भेजने और बकाया भुगतान का मुद्दा गर्माया रहा।

    बुधवार को पंचायत में सूबेदार कटार सिंह ने कहा कि निजी चीनी मिलें मनमानी कर रही हैं। प्रदेश की सरकार भी मिलों से भुगतान दिलाने में असमर्थ हैं। उन्होंने किनौनी, दौराला, मिलों पर पर्ची इंडेंट कम भेजने का आरोप लगाया। पंचायत में युवा रालोद नेता रविंद्र हट्टी ने जर्जर सड़क के निर्माण न होने पर रोष जताया। गांव में आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवाने की भी एडीएम बड़ौत से मांग उठाई। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से बागपत जाकर मिलेगा तथा समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा। वहीं ग्रामीणों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी। पंचायत की अध्यक्षता गजे सिंह तथा संचालन रविंद्र हट्टी ने किया। पंचायत में श्याम सिंह कंवरपाल, फेरू, ओमवीर, महेंद्र, किरणपाल, पीतम, मोनू, इंद्रपाल, कृष्णपाल, जोगेंद्र, रामसिंह आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें