Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साहित्यकार तेजपाल को 'वीरागना लक्ष्मीबाई गौरव सम्मान'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2013 11:32 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    खेकड़ा (बागपत) : साहित्यकार तेजपाल सिंह धामा को नई दिल्ली में वीरागना लक्ष्मीबाई गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके साहित्यिक योगदान को देखते हुए दिया गया।

    तेजपाल सिंह धामा की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड विकास परिषद और भारतीय सास्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में 'वीरागना लक्ष्मीबाई गौरव सम्मान-2013' समाजवादी नेता रघु ठाकुर के हाथों प्रदान किया गया। इस इस अवसर पर समाजसेवी अवधेश चौबे, प्रदीप जैन, चंद्रपाल यादव, पूर्व सासद व मेजर आर मोहन आदि भी उपस्थित थे। दिल्ली में कार्यक्रम होने के बावजूद तेजपाल सिंह धामा के गांव खेकड़ा से भी इस समारोह में काफी लोगों ने शिरकत की। इनमें डॉ. राघवेंद्र सिंह, मनोज जैन, जितेंद्र, अमित भार्गव, संजय कुमार, अनिल यादव, आकाश यादव, वासु यादव आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर