दिसंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा 'डाक एटीएम'
बदायूं : डाक विभाग ने भी अन्य विभागों की तरह खुद को हाईटेक बनाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में म ...और पढ़ें

बदायूं : डाक विभाग ने भी अन्य विभागों की तरह खुद को हाईटेक बनाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में मुख्य डाक घर पर एटीएम लगने की तैयारी है और दिसंबर के अंत यह शुरू हो सकता है। शासन से आदेश आने के बाद ब्रांच को सीबीएस कर दिया जाएगा।
डाक विभाग बहुत दिनों से ग्राहकों को ये सुविधाएं देने की बात कह रहा था। लेकिन कोई न कोई रोड़ा सामने आ जाता था। सारी अड़चनों को दूर करने के बाद अब जिले के मुख्य डाकघर पर एटीएम के लिए कमरा तैयार किया जा रहा है। डाकघर विभाग देश की 280 ब्रांच में ये सुविधाएं दे चुका है। एटीएम लगने से ग्राहक बैंक की तरह पैसा निकाल सकता है। ये व्यवस्था सुचारु रुप से चलने के बाद एक नई व्यवस्था लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें डाकघर का एकाउंट होल्डर बैंक के किसी एटीएम और बैंक का एकाउंट होल्डर डाकघर के एटीएम से पैसा निकाल सकेगा। ये व्यवस्था शुरु होने में अभी काफी समय लगेगा। डाकघरों को सीबीएस करने का निर्णय भी लिया गया था, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग को सिर्फ शासन के आदेश की दरकार है। आदेश आने के बाद डाकघर को सीबीएस सिस्टम चालू करा दिया जाएगा। ये व्यवस्था 15 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन शुरु हो सकती है।
- ग्राहकों को एटीएम सुविधा देने के लिए मुख्य डाकघर पर एटीएम लगाने का काम शुरु कर दिया गया है। इस एटीएम को ग्राहक दिसंबर माह के अंत से उपयोग कर सकते हैं। डाकघर को सीबीएस करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जैसे ही शासन का आदेश आएगा, डाकघर को सीबीएस के रुप में चालू कर दिया जाएगा।
- आरबी मिश्रा, प्रवर डाक अधीक्षक
आज से मनाया जाएगा डाक सप्ताह
बदायूं : डाकघर अपने ग्राहकों को विभिन्न तरीके की जानकारी देने के लिए डाक सप्ताह मना रहा है। आज से शुरु होने वाले इस डाक सप्ताह में पहला दिन विश्व डाक दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस मनाया जाएगा। 11 अक्टूबर को डाक दिवस, 13 को डाक टिकट प्रदर्शनी, 14 को बिजनेस डवलपमेंट दिवस और 15 अक्टूबर को पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस दिवस मनाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।