चुनावी माहौल गरमाएंगे मुलायम
...और पढ़ें

बदायूं : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनावी तापमान बढ़ाने के लिए शुक्रवार को जिले में आ रहे हैं। वह बबराला और नाधा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां दो आकर तीन स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। इसी कड़ी में सपा उम्मीदवार धर्मेद्र यादव के समर्थन में शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव आ रहे हैं। बताया गया है कि वह दोपहर 12 बजे बदायूं लोकसभा सीट में शामिल गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में जनसभा करेंगे। उसके बाद नाधा पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 13 अप्रैल को वह शहर के इस्लामियां कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। नाधा में उनके जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
मो.कैफ ककराला
में करेंगे जनसभा
बदायूं : आंवला से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के समर्थन में मो. कैफ शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे ककराला के हाजी असगर अली इस्लामिक स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।