Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी माहौल गरमाएंगे मुलायम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Apr 2014 11:18 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    बदायूं : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनावी तापमान बढ़ाने के लिए शुक्रवार को जिले में आ रहे हैं। वह बबराला और नाधा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां दो आकर तीन स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। इसी कड़ी में सपा उम्मीदवार धर्मेद्र यादव के समर्थन में शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव आ रहे हैं। बताया गया है कि वह दोपहर 12 बजे बदायूं लोकसभा सीट में शामिल गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में जनसभा करेंगे। उसके बाद नाधा पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 13 अप्रैल को वह शहर के इस्लामियां कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। नाधा में उनके जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मो.कैफ ककराला

    में करेंगे जनसभा

    बदायूं : आंवला से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के समर्थन में मो. कैफ शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे ककराला के हाजी असगर अली इस्लामिक स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।