Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित भीड़ ने घेरी कोतवाली, महिला अचेत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 12:06 AM (IST)

    Hero Image

    बदायूं : कोतवाली पुलिस ने दो टाटा मैजिक में भरी सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री पकड़ने के साथ ही दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद लोगों में आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने असल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव कर लिया। पालिकाध्यक्ष हाजी नूरुद्दीन ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिला भीड़ को शांत कराया। और पकड़े गए आरोपियों को जमानत पर रिहा करवाया। बाद में पुलिस ने एक और व्यक्ति को नामजद कर तलाश शुरू कर दी। घेराव के दौरान एक महिला अचेत भी हो गई। इसका समाचार लिखे जाने तक उपचार कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे सहसवान-बिसौली मार्ग पर कैसो की मढै़या की है। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार तोमर, का.लोकेश यादव और विकास कुमार किसी वांछित आरोपी की तलाश में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो टाटा मैजिक खड़े मिले। उसमें सवार दो लोग पुलिस को आता देख भागने लगे पुलिस ने दोनों लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया और दोनों गाड़ियों में भारी मात्रा में लगे 35 कट्टे ग्लूकोज, तीन कट्टे कॉफी क्रीम और दो कैनों में भरा 80 लीटर तरल पदार्थ भी कब्जे में ले लिया।

    पुलिस की इस कार्यवाही से पकड़े गए आरोपियों के परिजन उत्तेजित हो उठे। सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष और बच्चों ने कोतवाली का घेराव कर पकडे़ गए माल स्वामी के खिलाफ मुकदमा करने व निर्दोषों को छोड़े जाने की माग करने लगे। इसको लेकर पुलिस और मौजूद लोगों के बीच कई बार तीखी झड़पें हुई। महिलाओं ने कई बार पकडे़ गए आरोपियों को छुड़ाने के लिए हवालात तक पहुचने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस व मुश्किल रोक सकी। कोतवाली में हगामे के दौरान पालिका अध्यक्ष हाजी नूरुद्दीन भी मौके पर पहुच गए। उन्होंने वमुश्किल आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शात किया और कोतवाल गंभीर सिंह यादव ने निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की पेशकश की। पालिका अध्यक्ष हाजी नूरुद्दीन और पुलिस के बीच वार्ता के बाद पकड़े दोनों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया और बिल्सी निवासी एक व्यक्ति का माल स्वामी के रूप में नाम शामिल कर लिया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर