पहले प्यार, फिर शादी और बाद में घर से निकाला
अमरोहा: रिश्तेदारी में आए युवक ने पहले युवती को प्यार के जाल में फांस लिया, लेकिन बाद म
अमरोहा: रिश्तेदारी में आए युवक ने पहले युवती को प्यार के जाल में फांस लिया, लेकिन बाद में मामला खुला तो पंचायत के माध्यम से दोनों की शादी करा दी गई। अब पति व ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया है। विवाहिता के पिता व चाचा के खिलाफ भी दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया गया। अब पीड़िता अपने पिता के साथ इंसाफ की मांग को लेकर अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है।
मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव मीरा सराय का है। यहां रहने वाले किसान की बेटी को गांव वसी कलां थाना हसनपुर निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। वह युवक मीरा सराय में अपनी रिश्तेदारी में आता था। शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में प्रेमी शादी से मुकर गया। लिहाजा, प्रेमिका की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मामला खुला तो पंचायत बैठ गई। जिसमें दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। लिहाजा एक मई 2017 को आर्य समाज मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। आरोप है कि शादी के बाद विवाहिता को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। फिर से विवाहिता के पिता ने रिश्तेदारों व पंचों को बुलाकर मामला रफा-दफा कराया। आरोप है कि विवाहिता पर मायके से दस लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाता था। इस दौरान विवाहिता के पिता व चाचा के खिलाफ भी उसके ससुरालियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। अब एक महीना पहले ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग को लेकर पीड़िता हसनपुर थाने भी गई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा गुरुवार को पीड़िता अपने पिता के साथ एसपी दफ्तर पहुंची तथा ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग को लेकर पत्र दिया है। एसपी सुधीर कुमार ¨सह ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।