Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हुदहुद के असर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Oct 2014 09:41 PM (IST)

    अंबेडकरनगर : हवाओं के साथ हुई तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं फसलों को भारी नुकसा ...और पढ़ें

    Hero Image

    अंबेडकरनगर : हवाओं के साथ हुई तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हवा के झोकों से जगह-जगह पेड़ व खंभे धराशायी हो गए। कुछ जगहों पर दीवारें व मकानों के धराशायी होने की खबर है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। मौसम में अचानक परिवर्तन व बारिश व तेज हवाओं को चक्रवाती तूफान हुदहुद का असर माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत सोमवार को रात्रि करीब 10 बजे हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। अचानक हुई इस बारिश को आंध्र प्रदेश में आए चक्रवाती तूफान हुदहुद का असर माना जा रहा है। हवा के साथ हुई बारिश से जहां धान, गन्ना, आलू, दलहन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं कई जगह छप्पर व टिनशेड उड़ गए। दीवारें ढह गईं तथा पेड़ धराशायी हो गए। सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटों बाधित रहा। पहितीपुर-महरुआ मार्ग पर आदमपुर तिलोनी, सुखारीगंज, राजेपुर, दांदूपुर, कसेरुआ, जोगापुर व शहजादपुर-दोस्तपुर मार्ग के सोनगांव, कटेहरी, मालीपुर, अरिया, सैदापुर, जोगापुर, कलेक्ट्रेट परिसर आदि स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए। जलालपुर, टांडा, आलापुर, भीटी तहसील क्षेत्र में भी तेज बारिश व हवा के चलते जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं। बारिश के चलते कलेक्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी, कृषि भवन परिसर, सब्जी मंडी शहजादपुर, रोडवेज, पटेलनगर टांडा मार्ग आदि स्थानों पर जलभराव है। कृषक अमरजीत वर्मा ने कहा कि बारिश से खेती-किसानी को भारी क्षति पहुंची है। सोनगांव निवासी कृषक राजबहादुर उर्फ किनई पांडेय ने कहा कि पहले सूखा फिर बाद में धान की फसल पकने पर हुई बारिश व हवाओं के कारण फसलों के धराशायी होने से किसानों को भारी घाटा लगेगा।

    जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक तेज हवाओं के झोकों से दर्जनभर पेड़ धराशायी हो गए। ब्लॉक मुख्यालय की चहारदीवारी भी ध्वस्त हो गयी। हाजीपुर गांव के पुरुषोत्तम का रिहायशी मकान रात्रि में धराशायी चितवन के पेड़ की चपेट में आने बचा। बसखारी-जलालपुर मुख्यमार्ग, सुरहुरपुर मुख्य मार्ग पर दर्जन भर पेड़ गिरने की खबर है। विद्युत उपखंड जलालपुर परिसर की स्थिति तालाब जैसी दिख रही है। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालयों में यद्यपि अवकाश नहीं था लेकिन मौसम काफी खराब होने के कारण शिक्षक व छात्र नहीं पहुंचे। तहसीलदार रमेश मौर्य ने बताया कि समूचे क्षेत्र में हुदहुद के असर के आंकलन के लिए राजस्व कर्मियों से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि जानमाल की सूचना नहीं है। टांडा संवादसूत्र के मुताबिक सोमवार को शुरू हुई बारिश रात में काफी तेज हो गई। तेज हवाओं के साथ मंगलवार को बारिश जारी रही। राजस्व विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 73 मिलीमीटर वर्षा हुई। तेज हवाओं के साथ वर्षा होने के कारण क्षेत्र में पेड़ धराशायी हो गए। खराब मौसम के कारण तहसील सहित सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की मौजूदगी बहुत कम रही। नगर की दुकानों के भी शटर नहीं खुल सके। नगर के स्कूल, कॉलेजों में छात्रों के न पहुंचने के कारण अवकाश घोषित कर दिया गया। आलापुर संवादसूत्र के मुताबिक सोमवार शाम से आयी भीषण आंधी एवं पानी ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया। जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मार्ग पर एक निजी बस पर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रमुख मार्ग पर दर्जनों मोटे पेड़ गिरने से आवागमन शाम छह बजे तक बाधित रहा। क्षेत्र में कई लोगों के कच्चे मकान भी गिर गये।

    --------------

    -20 फीसद कम होगा उत्पादन

    अंबेडकरनगर : उप कृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि इस बारिश से फसलों को बेहद नुकसान हुआ है। धान की फसल गिरने से उत्पादन 15 से 20 फीसद कम हो जाएगा। वहीं बोयी गई आलू भी बारिश से सड़ जाएगी। गन्ना, दलहनी व सब्जी की फसलों पर भी हवा के साथ हुई बारिश से क्षति पहुंचेगी।

    ---------

    -94 मिमी बारिश

    अंबेडकरनगर : नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम विभाग पर्यवेक्षक शंख माधव त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात्रि से मंगलवार दोपहर तक 94.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। तापमान अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में आद्रता अधिकतम 91 व न्यूनतम 78 रिकार्ड की गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी बदली छायी रहेगी और बूंदाबादी होने की संभावना है।

    -----------

    -युवक घायल

    अंबेडकरनगर : गत सोमवार से हो रही रिमझिम बारिश की चपेट में आने से बीती रात राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के लालमनपुर निवासी राजेश सिंह की दीवार भीमसेन सिंह के मकान पर गिर गई। इससे कमरे में सो रहा मजदूर राजू व एक गाय घायल हो गई। वहीं कमरे में रखा खाद्यान्न नष्ट हो गया। घायल राजू का उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

    ---------------

    -18 घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति

    -ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या बरकरार

    अंबेडकरनगर : चक्रवाती तूफान की जिले में आमद के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। पेड़ों एवं बिजली के खंभों के गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई। आधी रात से ठप पड़ी आपूर्ति शाम को सुचारू नहीं हो सकी। बताया गया कि नगर समेत ग्रामीणांचल क्षेत्रों में 33 केवीए एवं 11 हजार हाइटेंशन लाइन के तारों पर दर्जनों स्थानों पर पेड़ व खंभे गिर गए हैं। नगर के मोहम्मदपुर स्थित उपकेंद्र के समीप 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति देर रात बाधित हो गई। वहीं पहितीपुर मार्ग स्थित सुखारीगंज, राजेपुर, दानूपुर, कसेरुआ, जोगापुर, इंद्रलोक कॉलोनी, जमुनीपुर, अरिया, गौहन्ना समेत कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार एवं खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। नतीजतन पूरी रात नगर समेत ग्रामीणांचल क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। सुबह से ही विभागीय कर्मी आपूर्ति को सुचारू करने की कवायद में जुट गए। दोपहर करीब दो बजे मोहम्मदपुर में 33 केवीए की लाइन को दुरुस्त किया जा सका। वहीं एलटी लाइन की मरम्मत का कार्य देर शाम तक चलता रहा। अधिशासी अभियंता मुकेश बाबू ने बताया कि व्यवस्था को ठीक कराया जा रहा है। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक 24 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अवर अभियंता नेवादा वीरेंद्र कुमार के अनुसार टांडा से 33 हजार विद्युत लाइन में आयी खराबी को ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गौरा कमाल व तिघरा के पास बिजली के खंभे टूट गए हैं। एवं क्षेत्र के कई जगह विद्युत के टूटे तारों को ठीक कराया जा रहा है। विद्युत उपखंड जलालपुर के कांदीपुर में खंभा उखड़ने, सिकंदरपुर में विद्युत तार पर पेड़ गिरने व सहने मऊ में दो विद्युत खंभों के टूट जाने की खबर है। अवर अभियंता दयाराम ने बताया कि विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय कर्मचारी कार्य में जुटे हैं। केदारनगर संवादसूत्र के मुताबिक क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कलेसर, महरीपुर, सेवागंज उपकेंद्र से संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई जगह बिजली तारों पर पेड़ों के गिरने से तार, खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

    -------------------

    -कई ट्रेनें रहीं विलंबित

    अंबेडकरनगर : पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाली ट्रेनों में सरयू यमुना एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस सात से दस घंटे तक विलंबित हुई। किसान, पैसेंजर तथा दून एक्सप्रेस ट्रेनों को भी तीन से छह घंटे विलंब से गुजारा गया। वहीं पूरब से पश्चिम की ओर जानी वाली ट्रेनों में मुंबई से फैजाबाद आने वाली साकेत एक्सप्रेस, द्वारका एक्सप्रेस, सबारमती, पटना मथुरा एक्सप्रेस, कैफियत तथा सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन घंटों विलंब से गुजरीं। रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पेड़ गिरने से जहां ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया वहीं यात्रियों को पीने के पानी से लेकर खाने के लिए दुश्वारियां झेलनी पड़ी। हालांकि देरशाम तक विभाग यातायात बहाल करने में तो सफल रहा, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों की रफ्तार कम कर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच चलाया गया।