Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद के हंडिया में शिव भक्त कावडिय़ों के बवाल के बाद हालात सामान्य

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 12:57 PM (IST)

    हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बरौत पुलिस चौकी के पास हादसे में साथी की की अफवाह के मौत के बाद कांवडिय़ों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। चोटिल कांवडिय़ों का इलाज कराया जा रहा है।

    इलाहाबाद के हंडिया में शिव भक्त कावडिय़ों के बवाल के बाद हालात सामान्य

    इलाहाबाद (जेएनएन)। बस की टक्कर से साथी की मौत की अफवाह के बाद आज शिव भक्त कावडिय़ों ने इलाहाबाद तथा वाराणसी के बीच जमकर कहर बरपाया। हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बरौत पुलिस चौकी के पास हादसे में साथी की की अफवाह के मौत के बाद कांवडिय़ों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद के हंडिया में कवरियों के बवाल के बाद हालात सामान्य। ट्रक की टक्कर से मिर्जापुर के जिगना मिसिरपुर के कावरिया मुकेश घायल हो गए थे। अफवाह उड़ा दी गयी कि मौत हो गईं। इससे बवाल हो गया था।

    भयंकर गुस्से में इन कावडिय़ों ने बरौत पुलिस चौकी को आग के हवाले करने के बाद करीब दर्जन भर वाहनों पर पथराव किया। कार तथा अन्य वाहन को आग के हवाले करने के साथ ही पुलिस की टीम पर भी जमकर पथराव किया। जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हैं।इलाहाबाद के हंडिया में ट्रक की टक्कर से घायल मुकेश स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती।

    कावडिय़ों के बवाल की सूचना पर डीएम के साथ पुलिस महानिरीक्षक भी हंडिया पहुंच गए। इन दोनों अफसरों ने भी कांवडिय़ों से वार्ता की। चोटिल कांवडिय़ों का इलाज कराया जा रहा है। इस बीच कई थाना की फोर्स भी हंडिया में तैनात है। चार घंटे से वाराणसी तथा इलाहाबाद के बीच वाहनों की आवाजाही बंद है। 

    इलाहाबाद में आज शिव भक्त कांवडिय़ों का उत्साह उस समय बड़े हंगामे में बदल गया जब एक बस की टक्कर से कांवडिय़ा की मौत हो गई।

    वहां मौजूद कांवरियों ने हंडिया में जमकर बवाल मचाया। हंडिया थाना क्षेत्र के बड़ौत इलाके में हुई घटना के बाद आसपास के कांवरिये भी जमा हो गए उन्होंने बस चालक पर कार्रवाई करने की मांग की।