Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तलाक देने वालों पर दंड़ित करे और जुर्माना लगाए सरकार : चिश्ती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 08:39 PM (IST)

    तीन तलाक को लेकर बहस के बीच गुजरात से आए सूफी संत एमके चिश्ती ने आज कहा कि तीन तलाक देने वालों पर सरकार को जुर्माना लगाना चाहिए।

    तीन तलाक देने वालों पर दंड़ित करे और जुर्माना लगाए सरकार : चिश्ती

    अलीगढ़ (जेएनएन)। तीन तलाक को लेकर बहस के बीच गुजरात से आए सूफी संत एमके चिश्ती ने आज कहा कि तीन तलाक देने वालों पर सरकार को जुर्माना लगाना चाहिए। अगर सरकार ऐसे लोगों पर अर्थदंड लगाती है तो निश्चित रूप से मुस्लिम महिलाओं का उत्पीडऩ रुकेगा। तलाक देने वाले को भी सौ बार सोचना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमप्रकाश भारद्वाज चैरिटेबल ट्रस्ट के बुलावे पर खिरीरी मस्तीपुर धाम में मंगलवार को हनुमान जयंती समारोह में हिस्सा लेने के बाद चिश्ती बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुए।

    यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का सिर कलम करने को लेकर जवाबी फतवा, सिर की कीमत दोगुनी

    चिश्ती ने कहा कि पवित्र कुरान में भी तीन तलाक को ठीक नहीं बताया गया है। यह गुनाह है। इसे रोकने के लिए प्रतिबंध लगाना जरूरी नहीं है। सरकार नियम बनाए कि जो भी तीन तलाक दे, उसके खिलाफ अर्थदंड लगाया जाए। पीडि़त को भी कुछ मदद मिल सके और तलाक देने वाले दोबारा ऐसा साहस न कर सकें। चिश्ती ने कहा कि भारत को नई ऊंचाइयों पर सूफी व संत ले जा सकते हैं। दोनों के विचार काफी मिलते हैं, इसलिए राममंदिर विवाद का हल भी इन्हें ही निकालना चाहिए। 

     उन्होंने कहा कि आतंकी कसाब भी सूफी विचारधारा से प्रभावित था, लेकिन कट्टरपंथियों के साथ आकर आतंकी बन गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात की तस्वीर बदल दी। 14 वर्षों में गुजरात को दंगा मुक्त कर दिया। कांग्रेस-राज में अक्सर दंगे होते थे। गोहत्या पर कहा कि पैगंबर साहब भी गाय के गोश्त को जहर व गाय के दूध-दही को दवा बताते थे। उनके साथ ट्रस्ट के संस्थापक राजेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।