सपा विधायक की पुलिस को चुनौती, हिम्मत हो तो मेरे घर से आरोपी को पकड़ो
बाबरी मंडी के प्रकरण में पुलिस जिन्हें वांछित मान रही है, वह हमारे घर में हैं। हिम्मत है तो पकड़कर दिखाए। भाजपा के दबाव में पुलिस ने बच्चों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।
अलीगढ़ (जेएनएन)। बमुश्किल ठंडे पड़े अलीगढ़ के मुहल्ला बाबरी मंडी में सांप्रदायिक तनाव को सपा के कोल विधायक जमीर उल्लाह के तीखे बयान ने फिर हवा दे दी है। विधायक अब छेडख़ानी और पथराव के आरोपियों के बचाव में खुलकर उतर आए हैं।
इस मामले में वह अब दोषियों को गिरफ्तार करने की चुनौती तक दे रहे हैं। इससे आक्रोशित अखिल भारतीय ङ्क्षहदू महासभा के जिलाध्यक्ष जितेंद्रपाल सिंह बघेल ने विधायक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर देते हुए राज्यपाल को भी खून से खत लिखा है।
सपा महिला एमएलसी की गुंडई, फैजाबाद में गिरवाया निर्माणाधीन छज्जा
इसमें अपराधियों को संरक्षण देने के इल्जाम में कार्रवाई की मांग की गई है। बजरंग दल ने विधायक का पुतला फूंका। भाजपा ने विधायक के घर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बाबरी मंडी में 20 जुलाई की रात पति के साथ घर लौट रही पत्नी को सरेआम खींचने के बाद बवाल हुआ था। दूसरे समुदाय के लोगों से घिरे दर्जन लोगों ने प्रशासन को शपथपत्र देकर घर-दुकान बेचने की मंजूरी मांगी थी। पीडि़ता ने चार युवकों के खिलाफ छेडख़ानी व चेन लूट की एफआइआर कराई थी, जबकि उसके ससुर ने घटना के बाद हुई मारपीट, पथराव को लेकर सात को आरोपी बनाया था।
गाली देने वाले मंत्री राधेश्याम सिंह को सीएम अखिलेश ने किया तलब
छेडख़ानी के तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। चौथे को बचाने के लिए सपा विधायक जमीर उल्लाह पूरी ताकत से खड़े हो गए हैं।
विधायक की चुनौती
बाबरी मंडी के प्रकरण में पुलिस जिन्हें वांछित मान रही है, वह हमारे घर में हैं। किसी में हिम्मत है तो उन्हें पकड़कर दिखाए। भाजपा के दबाव में पुलिस ने बच्चों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। बिना छानबीन के तीन को जेल भी भेज दिया। हमें यह बर्दाश्त नहीं है।
शिवपाल ने सपा को पहले आतंकवाद की पक्षधर फिर विरोधी कहा
अलीगढ़ में सपा विधायक ने खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि बाबरी मंडी में छेड़छाड़ का आरोपी उनके घर में सुरक्षित है। अगर पुलिस में हिम्मत है तो पकड़ के दिखाएं। छेड़छाड़ के आरोपी को बचाने में जुटे विधायक हाजी जमीर उल्ला के इस बयान के बाद से सियासी तूफान खड़ा हो गया है।
अलीगढ़ से भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि आरोपी को बचाने के लिए सपा विधायक शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
सपा में अब मुलायम व शिवपाल यादव की कद्र नहीं : अफजाल
पुलिस प्रशासन भी मामले में हाथ नहीं डाल रहा है क्योंकि मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा है और आरोपी उनके संरक्षण में है।
गौरतलब है कि बाबरी मंडी में छेड़छाड़ के फरार आरोपी जुबैर के खिलाफ पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है। डीएम कार्यालय पहुंचे सपा विधायक से जब पूछा गया कि क्यों बाबरी मंडी के आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मामला पुराना हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।