Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अलीगढ़ में बोलीं 'गुलफाम कली', सौ बार करना चाहूंगी पद्मावती जैसा रोल

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 23 Nov 2017 10:16 AM (IST)

    उन्होंने विरोध करने वालों को कड़ी नसीहत भी दी कहा, जिसे फिल्म पसंद नहीं, वह न देखें।

    अलीगढ़ में बोलीं 'गुलफाम कली', सौ बार करना चाहूंगी पद्मावती जैसा रोल

    अलीगढ़ (जागरण संवाददाता)। देशभर में फिल्म पद्मावती को लेकर भले ही बवंडर मचा हुआ हो, लेकिन चर्चित टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की 'गुलफाम कली' यानी फाल्गुनी राजानी मानों ऐसे ही रोल के इंतजार में हैं। पद्मावती बनीं दीपिका पादुकोण के सिर पर करोड़ों का इनाम होने या फिर सिर, नाक, जीभ काटने की धमकी को भी वह हवा में उड़ाती हैं। फाल्गुनी कहती हैं कि हमें ऐसा रोल मिला तो सौ बार करूंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विरोध करने वालों को कड़ी नसीहत भी दी। कहा, जिसे फिल्म पसंद नहीं, वह न देखें। बुधवार को एक निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो करने आईं फाल्गुनी राजानी ने 'पद्मावती' को लेकर मची हाय-तौबा पर कहा कि इतिहास में क्या लिखा है, यह उन्हें नहीं मालूम, मगर जो उस दौर में था, उसी पर फिल्म बनती तो कौन देखता?

    आज के दौर को देखते हुए अगर फिल्म की कहानी को तोड़ा-मरोड़ा गया है तो इसमें हर्ज क्या है? यह देखने लायक फिल्म बनी है तो देखिए। नहीं बनी तो मत देखिए। अभी फिल्म का ट्रेलर ही सामने आया है, उस पर इतना बतंगड़ ठीक नहीं है।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर, जीजा ने दो नाबालिग सालों का गला रेता

    देखने में फिल्म गलत लगे तो विरोध करो। लजीज खाना पकाने का हुनर रखने वाली फाल्गुनी जल्द ही मुंबई में रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं। फाल्गुनी खुद एक दिन टीवी प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं।

    यह भी पढ़ें: आज चार जिलों में पांच रैलियां करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ