कानपुर में डबल मर्डर, जीजा ने दो नाबालिग सालों का गला रेता
रात एक बजे बाहर छप्पर के नीचे लेटे पिता रमेश जोशी दरवाजे खुले देख अंदर पहुंचे, तब हुई घटना की जानकारी।
कानपुर (जेएनएन)। कानपुर में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्यों? सजेती थाना क्षेत्र के गांव बरी महताइन में पत्नी रचना को लिवाने आए औरैया जनपद के अयाना निवासी मनोज जोशी ने बीती रात घर के भीतर सो रहे साले 15 वर्षीय सुमित व 10 साल के अतुल को हंसिया से गला रेत कर मार डाला।
रात एक बजे बाहर छप्पर के नीचे लेटे पिता रमेश जोशी दरवाजे खुले देख अंदर पहुंचे, तब हुई घटना की जानकारी। आरोपी मनोज जोशी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मेरठ में किसान के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण व अन्य पुलिस अधिकारी। मनोज की पत्नी रचना मां शिवकली के साथ बहन रत्ना की ससुराल में थी। शराब का लती बताया जा रहा है आरोपी। ससुराल वालों का कहना है कि मनोज से ऐसा क्यों किया यह उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।