अलीगढ़ में भी मनी देव दीपावली, दीयों से जगमगाए घाट
श्रीगिलहराज मंदिर व दैनिक जागरण के इस आयोजन में एक दर्जन से अधिक साजाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा।
अलीगढ़ (जेएनएन)। देवी दीपावली की रौनक केवल वाराणसी, मथुरा और वृंदावन जैसे शहरों में ही नहीं बल्कि शनिवार को अलीगढ़ में भी देखने को मिली। ब्रज क्षेत्र में प्रसिद्धि पा चुके गिलहराज मंदिर में देव दीपावली उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया।
श्रीगिलहराज मंदिर व दैनिक जागरण के इस आयोजन में एक दर्जन से अधिक साजाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा। देर शाम मंदिर व अचल सरोवर के सभी घाट दीयों की रोशनी से जगमगा उठे। शहर के अनेक लोगों ने यहां दीपक जलाए।
यह भी पढ़ें: भाजपा के पांच महापौर प्रत्याशी तय, भासपा से तालमेल गड़बड़ाया
मंदिर में महंत कौशल नाथ, नगर आयुक्त संतोष कुमार, दैनिक जागरण के एजीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह, संपादक नवीन सिंह पटेल ने आरती की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित रेलः ट्रेन को जाना था लखनऊ और भेजा इलाहाबाद रूट पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।