Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित रेलः ट्रेन को जाना था लखनऊ और भेजा इलाहाबाद रूट पर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 10:44 PM (IST)

    मुंबई से लखनऊ आ रही स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार रात लखनऊ की जगह इलाहाबाद रूट पर दौड़ा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई भी की जाएगी।

    अनियंत्रित रेलः ट्रेन को जाना था लखनऊ और भेजा इलाहाबाद रूट पर

    कानपुर (जेएनएन)। मुंबई से लखनऊ आ रही स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार रात लखनऊ की जगह इलाहाबाद रूट पर दौड़ा दिया गया। जब डिप्टी एसएस को गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में ट्रेन को वापस बुलाया गया। इस लापरवाही के लिए दोषी डिप्टी एसएसएस एमके झा को हटाकर जवाब देने के लिए इलाहाबाद तलब किया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09017 मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात करीब 11 बजे सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को लखनऊ रवाना करना था, लेकिन डिप्टी एसएस की गलती से उसे इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन अभी शांति नगर क्रासिंग के पास ही पहुंची थी कि अफसरों को गलती का अहसास हो गया। आनन-फानन में इलाहाबाद रूट की ट्रेनों को रोका गया और फिर इस ट्रेन को वापस सेंट्रल स्टेशन लाया गया। थोड़ी देर बाद ट्रेन लखनऊ रवाना की गई।

    मामले की जानकारी तुरंत परिचालन से जुड़े मंडल मुख्यालय के अफसरों को दी गई। तत्काल प्रभाव से डिप्टी एसएस को हटाने का आदेश कर कारण बताओ नोटिस जारी की गई। इस संबंध में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि चूक हुई है। डिप्टी एसएस को हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    उत्कल एक्सप्रेस से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़े

    मेरठ के परतापुर रेलवे फाटक बंद होने पर भी बैरियर के नीचे से निकल रहा बाइक सवार उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक के पुर्जे गेटमैन के केबिन पर आ गिरे। गेटमैन राम सिंह ने भागकर जान बचाई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे मेरठ से दिल्ली की ओर चली उत्कल एक्सप्रेस के लिए परतापुर रेलवे फाटक को बंद किया गया था।

    इसके बावजूद लोग बाइक को बैरियर के नीचे से निकाल रहे थे। परतापुर निवासी युवक भी बैरियर के नीचे से निकलने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन को करीब आता देख वह घबराकर बाइक को बीच ट्रैक पर ही छोड़कर पीछे हट गया। ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक चालक मौके से भाग निकला। आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इंस्पेक्टर आरपीएफ ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रेन में कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उसे रोका गया।