सुहाने मौसम में सजी मस्ती की पाठशाला
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सुहाने मौसम में अगर मस्ती का मौका मिल जाए तो फिर कोई कैसे रुक सकता है, बच्
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सुहाने मौसम में अगर मस्ती का मौका मिल जाए तो फिर कोई कैसे रुक सकता है, बच्चे तो बिल्कुल भी नहीं। दैनिक जागरण ने तीसरे रविवार को भी 'संडे में फन-डे' कार्यक्रम में बच्चों को मस्ती का मौका दिया। कुछ तो खुले पंख की तरह उड़ने को लालायित थे। स्केटिंग पर उनके करतब देखने लायक थे। साइकिलिंग पर भी बच्चों ने स्टंट किया। गीत-संगीत का दौर चला तो सब उसी में डूबने लगे। छोटे बच्चों ने भी झिझक छोड़ दी। मंच पर आए माइक थामा, फिर बहा दी सुर-संगम की धारा। सधे आवाज में फिल्मी गीतों का ऐसा जादू चला कि हर कोई डोर में बंधकर खींचा चला आया। एक मंच पर गाता तो नीचे सैकड़ों की संख्या में खड़े बच्चे के हाथों की तालियां सुर लहरियों की तरह बज उठतीं। सबका तालमेल ऐसा था, जिससे लगा कि एक-दूसरे को जानते हों। इस बार जो रह गए, उनके अंदर कसक जरूर रह जाएगी। ऐसी मस्ती और आनंद से वे अछूते जो रह गए। फिर भी हम आपको मस्ती की पाठशाला 'संडे में फन-डे' से रूबरू कराते हैं। अगली बार भी लगेगी यह पाठशाला। जुड़े रहिए..
क्वार्सी बाईपास स्थित ग्लोबल रेजिडेंसी में रविवार को मौसम काफी मेहरबान था। 'संडे में फन-डे' में शामिल होने के लिए बच्चे सुबह नौ बजे तक ग्लोबल रेजिडेंसी पहुंच चुके थे। खिली धूप में बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। ठीक नौ बजे बच्चे मैदान में अपने-अपने गेम के लिए तैयार होकर पहुंच चुके थे। प्रशिक्षक भी उन्हें सिखाने में मशगूल हो गए।
दुश्मन से करें मुकाबला
विजडम पब्लिक स्कूल के कोच भुवनेश शर्मा, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के हरप्रीत सिंह ने बच्चों को ताइक्वांडो की बारीकियों के बारे में बताया। पहले दुश्मन पर कैसे प्रहार करना चाहिए? शरीर के किस अंग पर प्रहार करें, जिससे दुश्मन घायल हो जाए। भुवनेश शर्मा ने बचाव के उपाय बताए। यदि दुश्मन से चारों ओर से घिरे हुए हैं तो कैसे बचना चाहिए?
मेरा एक सपना हो
बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने सपने को जाग्रत किया। कूची से घर बनाया। इसमें ड्राइंग रूम, बालकनी, लॉन आदि सबकुछ था। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, नीहार मीरा पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हाथों का हुनर दिखाया। शिक्षिका नीतिका सिंह, मृदुल शांडिल्य, आलेख चंद्र ने पेंटिंग की बारीकियों के बारे में बताया। राहुल के निर्देशन में आरके एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने सहभागिता की।
बास्केट बॉल-बैडमिंटन
बास्केटबॉल-बैडमिंटन की पाठशाला सजी हुई थी। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की गेम्स टीचर शेफाली बच्चों को कैरम के बारे में बता रही थीं। शतरंज में भी बच्चों ने हाथ आजमाया। शेफाली ने बताया कि इस खेल का बच्चों में काफी क्रेज है। दिमागी कसरत होती है, आगे बढ़ने के मौके भी हैं। गेम टीचर जितेंद्र सिंह ने बच्चों कों बैडमिंटन के बारे में बताया।
क्रिकेट का मिला मौका
बच्चों को क्रिकेट का भी मौका मिला। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के कोच परवेज अहमद व मुहम्मद फैजान ने क्रिकेट के टिप्स दिए। किस तरह से बैटिंग की जाए और बॉलिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में बताया।
हारमोनियम पर चली अंगुली
कार्यक्रम में बच्चों की मस्ती के लिए हर वह चीज उपलब्ध थी, जिसके बारे वे सोच भी नहीं सकते थे। हारमोनियम पर कृष्णा इंटरनेशनल स्कूली की कृति सिन्हा ने बच्चों को सुर-लय के बारे में बताया। सारेगामा..से आगे सुर कैसे साधा जाता है, इस बारे में बताया।
स्केटिंग में स्टंट
बच्चों ने स्केटिंग में स्टंट दिखाया। एक पैर से प्लेन की तरह ऐसे दौड़े जैसे लगा कि आकाश में उड़ने को तैयार हों। एक पांव से लंबीदौड़ लगाई। हाथों को बांधते हुए एक साथ दौड़े। शिक्षक पुष्पेंद्र, प्रदीप रावत ने स्केटिंग के बारे में बताया।
योग की क्लास
दीपाली चौधरी ने योग से निरोग बनने की जानकारी दी। कई सरल आसन बताएं। दीपाली ने कहा कि योग-आसन से शरीर में ताजगी व स्फूर्ति बनी रहती है।
कल्पना की भरी उड़ान
इस बार बच्चों को कविता- कहानियों में भी अपने अंदर की कल्पना को दिखाने का मौका मिला। अभिनव बालमन के निश्चल ने बच्चों से कविता लिखवाईं। इसके बाद उनकी कमियों के बारे में बताया। कविता लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए, यह भी बताया। कार्टूनिस्ट दिलीप ने बच्चों को कार्टून के बारे में बताया।
उड़ी-उड़ी रे पतंग..
बच्चों को पतंग उड़ाने का भी मौका मिला। काफी संख्या में मैदान में मौजूद बच्चों ने पतंगबाजी की। रंग-बिरंगी पतंग बनाकर लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
कृष्णा इंटरनेशनल का सहयोग
इस बार भी कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। अलीम फैजान ने संगीत कार्यक्रम में शानदार एक¨रग की।
जताया आभार
दैनिक जागरण के सीनियर यूनिट मैनेजर अजय तोमर ने बच्चों व अभिभावकों का आभार जताया। कहा, कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। समाचार संपादक मुकेश कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में दैनिक जागरण की टीम मौजूद थी।
हुए पुरस्कृत
-हारमोनियम-रश्मि राजपूत (प्रथम), कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल।
- कैरम-डॉली कुशवाहा (प्रथम), एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल।
-कैरम-आकाश बघेल (द्वितीय), विजडम पब्लिक स्कूल।
-स्केटिंग-सुशांत (प्रथम), एनएल जीआइसी।
-स्केटिंग-गोविंद सिंह, (द्वितीय), एचबी इंटर कॉलेज।
कविता-शुभांकर (प्रथम), एएमयू सिटी स्कूल।
जूनियर ग्रुप
-ताइक्वांडो-प्रखर उपाध्याय (प्रथम), विजडम पब्लिक स्कूल।
-ताइक्वांडो-अनुपम अजय (द्वितीय), हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल।
सीनियर ग्रुप
-ताइक्वांडो-आशीष यादव (प्रथम), ब्रिलिंयट पब्लिक स्कूल।
ताइक्वांडो-निश्चय (द्वितीय), एसबीबीएम।
शतरंज-अमित कुमार (प्रथम), एएमयू।
शतरंज-शिवा गर्ग (द्वितीय), विजडम पब्लिक स्कूल।
पतंगबाजी-दिपेश यादव (प्रथम) बाबूलाल जैन इंटर कालेज।
पतंगबाजी-तुषार वाष्र्णेय (द्वितीय), एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल।
-साइकिलिंग-दीपक (प्रथम)।
-साइकिलिंग-चेतनपाल (द्वितीय)।
- डॉट बोर्ड-आर्यन (प्रथम)।
-क्रिकेट-रविंद्र कुमार (प्रथम)-केंद्रीय विद्यालय, रामघाट रोड।
-क्रिकेट-सचिन रमन (द्वितीय), मॉर्डन कांवेंट स्कूल।
ग्रुप ए
-पेटिंग-गुलशन कुमार (प्रथम) केंद्रीय स्कूल।
ग्रुप बी
-पेटिंग-मनू देव (प्रथम), ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल।
ग्रुप सी
-पेंटिंग-शिवांगी यादव (प्रथम), ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल।
-बैडमिंटन-संस्कार बघेल (प्रथम), कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल।
-बैडमिंटन-ममता (द्वितीय) थ्री डॉट्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल।
डांस-खुशी (प्रथम), किडजी स्कूल।
सिंगिंग-शाकिब खान (प्रथम)।
........................
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
अलीगढ़ : 'संडे में फन-डे' कार्यक्रम में सुरों का जादू बिखरा तो समां बंध गया। बड़े बच्चों ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, तालियों की सुर लहरिया भी एक साथ बज उठीं। एलकेजी के बच्चों ने भी अपने गीतों से सभी को गुदगुदाया। नृत्य में भी बच्चों ने हुनर का प्रदर्शन किया।
शुरुआत 'देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला' गीत से हुई तो सभी लोग झूमने लगे। मोहनी ने 'रे लड़के कहां से आया है तू' गीत पर नृत्य किया। 'राधा तेरी चुनरी' गीत पर भावना ने नृत्य किया। शानू डांस एकेडमी, अल्लनूर डांस ग्रुप व वसीम ग्रुप के बच्चों ने तो धमाल ही मचा दिया। अंशुल शर्मा ने 'मुहब्बत बरसा दे तू कि सावन आया है' गीत से अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।