Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ मैदान में गरजेंगे राहुल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Oct 2013 02:02 AM (IST)

    कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 9 अक्टूबर को आइटीआइ मैदान में ही होगी। जिला प्रशासन ने हरी झंडी दिखा दी है। इस मैदान पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। बुधवार को एसपीजी के आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पूर्व सांसद चौ. विजेंद्र सिंह, लखनऊ जोन के कोआर्डिनेटर योगेश दीक्षित, जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरवर शर्मा ने एडीएम सिटी धीरेंद्र सचान व पुलिस अफसरों के साथ नुमाइश मैदान और आइटीआइ मैदान का जायजा लिया और जनसभा के आइटीआइ मैदान ठीक पाया। तय किया गया कि इसी मैदान में ही हेलीपेड बनाया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय के भवन को सेफ हाउस बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए नुमाइश मैदान, सारसौल पर रोडवेज वर्कशॉप मैदान और बन्ना देवी के पीछे पड़ी सेना की जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    खत्री-मिस्त्री आएंगे

    जनसभा की तैयारी के लिए 6 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री यहां आ रहे हैं। बुधवार को लखनऊ में इस संबंध में बैठक होनी है। एआइसीसी सदस्य नसीम सिंह गुरुवार को यहां आएंगे।

    राहुल से उम्मीदें

    सर सैयद माइनारिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मो. परवेज का कहना है कि राहुल गांधी से बड़ी उम्मीद है। पिछले साल सोनिया गांधी ने एएमयू को अल्पसंख्यक दर्जा दिलाने का वादा किया था, यहां राहुल गांधी आएंगे तो उनसे मिलकर ये याद दिलाएंगे।

    पुलिस रिपोर्ट का इंतजार: कांग्रेस और बसपा की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को एडीएम सिटी धीरेंद्र सिंह सचान, एसपी ट्रैफिक, सीओ, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आइटीआइ मैदान व टाइगर लॉक मैदान का मुआयना किया। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही कोई निर्णय होगा। मंगलवार को एसपी सिटी छुट्टी पर थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर