Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के एसएन अस्पताल में मरीज भर्ती करने पर देनी होगी आइडी

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 01 Oct 2017 09:13 AM (IST)

    मरीज भर्ती होने के 48 घंटे तक आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

    आगरा के एसएन अस्पताल में मरीज भर्ती करने पर देनी होगी आइडी

    आगरा (जागरण संवाददाता)। एसएन में मरीज का आइडी प्रूफ (पहचान पत्र) जमा करना होगा। इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों का ऑनलाइन ब्योरा दर्ज किया जाएगा। एसएन इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों के नाम और पता अक्सर गलत दर्ज होने की शिकायत मिलती रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समस्या के समाधान को अब एसएन प्रशासन भर्ती मरीजों का ऑनलाइन ब्योरा दर्ज करने की कवायद शुरू कर रहा है। इसमें इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।

    कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए मरीज को आइडी प्रूफ देना होगा। मरीज भर्ती होने के 48 घंटे तक आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों के रिकॉर्ड में नाम, पते और उम्र को लेकर शिकायतें आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ की रामलीला ने दुनिया को बताया मंचन : राम नाईक

    इसे दूर करने के लिए आइडी प्रूफ की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इससे मरीज भर्ती करने में कोई समस्या नहीं आएगी, इमरजेंसी और वार्ड में मरीज भर्ती होने के बाद तीमारदार उनका आइडी प्रूफ जमा कर सकेंगे।

    स्वाइन फ्लू के मरीजों ने जमा किया आधार कार्ड: एसएन में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद मरीजों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने के बाद ही टेमीफ्लू दी गई। डेंगू के मरीजों में भी यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: शिव आराधना के बाद योगी आदित्यनाथ ने किया राम का राज्याभिषेक