आगरा में गेस्ट हाउस में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए चार युवक-युवतियां
आगरा के जिस गेस्ट हाउस में इन सभी को पकड़ा गया है, उसके किसी को भी बिना किसी परिचय पत्र के भी कमरा दे दिया जाता था। पुलिस ने सभी को अलग कमरों में बेहद ही आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा को लोग शर्मसार करने से संकोच नहीं कर रहे हैं। परसों देर रात आगरा में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने चार युवकों को चार युवतियों के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है।
आगरा के जिस गेस्ट हाउस में इन सभी को पकड़ा गया है, उसके किसी को भी बिना किसी परिचय पत्र के भी कमरा दे दिया जाता था। पुलिस ने इन सभी को अलग-अलग कमरों में बेहद ही आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इनमें दो लड़कियों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया।
यह भी पढ़ें- कानपुर में सपा नेता के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट
पुलिस ने धनौली निवासी धर्मवीर, अलबतिया निवासी रजत धाकड़, अवधपुरी निवासी रामपाल और बाईंपुर निवासी शकील के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
निरस्त होगा गेस्ट हाउस का लाइसेंस
आगरा में थाना के पास आगरा गेस्ट हाउस में चल रहा गंदा धंधा उजागर हो गया। चार माह पहले गेस्ट हाउस में किशोरी से गैंगरेप के मामले में अब लाइसेंस निरस्त होने जा रहा है। पुलिस इसके लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेज रही है। सिकंदरा थाने के पास आगरा गेस्ट हाउस के कमरा नंबर दो में नाई की मंडी की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।
यह भी पढ़ें- आगरा में स्पा सेंटर्स पर छापा, पकड़ा देह व्यापार का धंधा
कल जांच को पहुंचे सीओ कोतवाली ने घटनास्थल का नक्शा नजरी बनवाया, तभी वहां चार युवक और युवतियां मिले। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई, मगर, सिकंदरा पुलिस ने कार्रवाई में गेस्ट हाउस का नाम नहीं खोला। मामला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुरानी फर्द को फाड़कर नई तैयार की गई। इसमें युवकों को आगरा गेस्ट हाउस के बरामदे से अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा दिखाया। उधर, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- उजबेक महिला रूबिया के सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका
सीओ कोतवाली ने उसके लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार की है। कल शाम तक गेस्ट हाउस संचालक से थाना पुलिस लाइसेंस की फोटो कॉपी नहीं ले सकी। इसी कारण अभी तक रिपोर्ट प्रशासन को नहीं भेजी गई है। सीओ कोतवाली राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस होटल के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है। गेस्ट हाउस में घटना के दिन आरोपियों के आने की रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की गई।
बता दें, सिकंदरा थाने के सामने गेस्ट हाउस में पुलिस टीम ने छापा मारकर चार कमरों से चार युवक और युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने युवतियों को कॉलेज की छात्रा बताकर उसके परिवार के लोगों को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।