छात्र का पासवर्ड लेकर प्रवेश के लिए डाला दबाव
जागरण संवाददाता, आगरा: यूपीटीयू काउंसिलिंग में बीएड काउंसिलिंग की तरह ही छात्रों को जबरदस्ती अपने कॉ
जागरण संवाददाता, आगरा: यूपीटीयू काउंसिलिंग में बीएड काउंसिलिंग की तरह ही छात्रों को जबरदस्ती अपने कॉलेज में प्रवेश के लिए बाध्य किया जा रहा है। छात्र के ऐसा न करने पर काउंसिलिंग में मौजूद शिक्षक ने छात्र से पासवर्ड लेकर अपने कॉलेज में च्वॉयस लॉकिंग कर दी। इतना ही नहीं फी वेवर के ऑप्शन पर भी नो लिख दिया। परेशान छात्र ने इसकी शिकायत उप्र प्राविधिक विवि में की है।
काउंसिलिंग में छात्रों की घटती संख्या को लेकर कॉलेज संचालक परेशान हैं। वे छात्रों को अपने कॉलेज में प्रवेश के लिए बाध्य कर रहे हैं। कई कॉलेज तो ऐसे हैं, जहां डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान महज अस्सी से सौ छात्र आए। छात्रों की संख्या कम होने के कारण कॉलेज वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। बात न बनने पर छात्रों का लॉग-इन पासवर्ड तक ले लिया। ऐसे ही एक मामले की शिकायत यूपीटीयू विवि में दर्ज कराई गई है। ओबीसी छात्र आदित्य आरबीएस कॉलेज में 18 जून को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने गए थे। आदित्य के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने फीस कम करने के लिए डॉक्यूमेंट में दिया गया फी वेवर का विकल्प यस कर दिया। छात्र का कहना है कि दस्तावेज की जांच कर रहे शिक्षक ने इस विकल्प को नो कर दिया। साथ ही विवि द्वारा छात्र को मोबाइल पर दिया पासवर्ड भी ले लिया। शिक्षक ने छात्र पर अपने कॉलेज में प्रवेश के लिए दबाव डाला। आदित्य ने विवि को लिखे शिकायती पत्र में फी वेवर के विकल्प को यस कराने का अनुरोध किया है।
विवि ने दिए थे पासवर्ड, गुप्त रखने की हिदायत
उत्तर प्रदेश प्राविधिक विवि ने छात्रों को दिया जाने वाला पासवर्ड गुप्त रखने की हिदायत दी थी। पासवर्ड का प्रयोग कोई और न कर सके, इसके लिए पासवर्ड छात्रों के मोबाइल पर ही दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।