Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की इन जगहों पर जिंदा रहने की कोई गारंटी नहीं

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 02:33 PM (IST)

    आज हम इस देश की ऐसी जगहों के बारे में आपको बताएंगे जहां इंसान का जिंदा बचके आना सचमुच ऊपर वाले के हाथ में ही है।

    पाकिस्तान की इन जगहों पर जिंदा रहने की कोई गारंटी नहीं

    हम ये तो जानते हैं कि हमारा पड़ोसी मुल्क दहशतगर्दी, आतंक और इस्लामी कट्टरपंथ का गढ़ कहा जाता है। इसके अलावा पाकिस्तान में कट्टरपंथ के नाम पर कत्लेआम वहां की आम बात है। आज हम इस देश की ऐसी जगहों के बारे में आपको बताएंगे जहां इंसान का जिंदा बचके आना सचमुच ऊपर वाले के हाथ में ही है।

    मिराशनाह


    ये पाकिस्तान का कबिलाई इलाका है। यहां सुबह हो या शाम, हर वक़्त आतंक का साया मंडराता रहता है। अमेरिकी एजेंसी सीआईए के मुताबिक, पाकिस्तान के खूंखार आतंकवादी यहीं रहते हैं और प्लानिंग करते रहते हैं। यहां भी आम लोगों को वैसे ही मार दिये जाते हैं।

    मोहम्मद एजेंसी


    वैसे तो ये भी कबिलाई इलाका है, लेकिन यहां कब गोलियां चल जाएं, ये कोई नहीं जानता. यहां पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों के बीच अकसर गोलीबारी होती रहती है। सबसे खास बात ये है कि यह जगह पाक सबसे अच्छे टूरिज्म डिस्टिनेशन में भी शामिल है.

    बाजौर एजेंसी


    बाजौर एजेंसी पाक के खार में मौजूद कबिलाई इलाका है। पाकिस्तानी आर्मी इस इलाके को खूनी इलाके के नाम से जानती है। यहां लोगों की ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं होता क्योंकि ये आतंकवादियों का सबसे बढ़ा गढ़ है। यहां हर वक्त जंग सा माहौल रहता है।

    पेशावर


    शायद ही कोई इस नाम को भूल पाये। अक्सर सुर्खियों में बना रहने वाला ये पेशावर खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी है। यहां आतंकियों का हमला साधारण और आम बात है। यहां हमेशा आतंकी किसी न किसी बहाने ब्लास्ट करते रहते हैं। बीते दिनों यहीं के आर्मी स्कूल पर हमला हुआ था, जिसमें 130 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

    हजारा


    यह खैबर पख्तूनख्वा का नॉर्थ-ईस्टर्न इलाका है। यह भी पाकिस्तान के अव्वल दर्जे का खतरनाक इलाका है। यहां जातिवाद और कट्टरपंथ के नाम पर हज़ारों लोगों का कत्ल कर दिया गया है।

    क्वेटा


    इसे बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी कहा जाता है। कुछ सालों से आतंकियों की नज़र इस शहर पर इस कदर पड़ गई है कि यहां बम ब्लास्ट की घटना आम हो गई है। यहां आत्मघाती हमले और बम ब्लास्ट कर आतंकवादियों ने हज़ारों लोगों को यूं ही मार डाला है। सबसे खास बात ये है कि इसे पाक का फ्रूट गार्डन भी कहा जाता है। यहां कई तरह के फ्रूट्स और ड्राय फ्रूट्स का प्रोडक्शन होता है।

    पढ़ें- ये है भारत का ऐसा गांव जहां भारतीय पुरुषों की एंट्री है बैन

    Ghost Tourism को बढ़ावा देगा बंगाल का ये Haunted रेलवे स्टेशन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें