Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USB केबल से चार्ज करते हैं स्मार्टफोन, तो हो जाइए सावधान, यह है खतरा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Aug 2017 05:58 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे यूएसबी के जरिए फोन की जानकारी हैक हो सकती है

    USB केबल से चार्ज करते हैं स्मार्टफोन, तो हो जाइए सावधान, यह है खतरा

    नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को लेकर लोगों में बढ़ता क्रेज भी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है। इसका मतलब यह की टेक्नोलॉजी जहां यूजर्स को सहूलियत प्रदान करती है। वहीं, यह सुरक्षा की नजर से खतरनाक भी है। सब कुछ ऑनलाइन हो जाने पर रोजमर्रा के कामों में आसानी हो गई है। लेकिन इसी के साथ कई एप्स ऐसी भी होती हैं जो निजी डाटा चुरा लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यूजर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करते हैं। जैसे की ट्रैवल के समय इयरफोन का इस्तेमाल, गेम्स खेलना, या पढ़ते-पढ़ते सोशल मीडिया स्टेट्स देखने लगाना आदि। इसके साथ यूजर्स अपनी सुरक्षा का ध्यान भी रखते हैं। लेकिन किस हद्द तक? कई बार ऐसी जगहों से भी डाटा चोरी की आशंकाएं रहती हैं जिनकी हमें जानकारी भी नहीं होती। ऐसा ही एक उदाहरण है यूएसबी केबल। अगर आप यूएसबी केबल के जरिये मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो उसमे भी निजी जानकारी लीक होने का खतरा रहता है। हाल ही में आई जानकारी पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी के विशषज्ञों ने 50 अलग-अलग कम्प्यूटर्स और एक्सटर्नल यूएसबी हब्स पर रिसर्च की।

    इस रिसर्च में चौकाने वाला डाटा सामने आया है। रिसर्च में बताया गया कि 90 फीसद डाटा लीक होकर एक्सटर्नल केबल में पहुंच गया था। विशेषज्ञों ने यह भी बताया की यूएसबी से कनेक्ट की गई डिवाइसेज में कीबोर्ड्स, कार्ड स्वाइप्स, और फिंगरप्रिंट रीडर्स, अधिकतर कंप्यूटर को सेंसिटिव जानकारी भेजने के लिए कार्य करते हैं।

    यूएसबी केबल से डाटा सिर्फ तभी लीक हो सकता है जब कंप्यूटर के साथ उसी समय अन्य केबल्स भी लगी हों। या तब, जब आपकी डिवाइज में वायरस हो। अगर इंटरनल यूएसबी हब में वायरस हो तब भी निजी जानकारी लीक होने का डर रहता है।

    यह भी पढ़ें:

    जिम जाने का नहीं है टाइम, तो फिट रहने में मदद करेंगी ये बेवसाइट्स

    भारत में उपलब्ध इन स्मार्टफोन्स पर हुआ प्राइस कट, एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

    अगले साल तक 30 लाख लोगों को नौकरी दे सकता है टेलिकॉम सेक्टर

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner