Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर रैम की होड़! शाओमी लांच करेगा 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 823 से लैस स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 04:00 PM (IST)

    प्राप्त खबरों की मानें तो Mi5 के अपग्रेडेड वर्जन Mi5S पर शाओमी कंपनी काम कर रही है। इसके साथ ही इस नए फोन को साल के आखिरी तक लांच किए जाने की उम्मीद है

    चीन की कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi5 लांच किया था। भारत में केवल इसका एक ही वेरिएंट निकाला गया था। प्राप्त खबरों की मानें तो Mi5 के अपग्रेडेड वर्जन Mi5S पर शाओमी कंपनी काम कर रही है। इसके साथ ही इस नए फोन को साल के आखिरी तक लांच किए जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, 8 जीबी रैम और 25 एमपी रियर कैमरा से लैस ये स्मार्टफोन तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, 29 जून को दिख सकती है पहली झलक

    Mi5S में ये हो सकते हैं फीचर्स:

    1. मेटल बॉडी के साथ इस फोन में Apple 3D Touch का फीचर हो सकता है।

    2. इसमें क्वालकॉम का अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है और डुअल कैमरा सेटअप भी हो सकता है।

    3. अब जाहिर है कि स्मार्टफोन्स के बीच बेहतर रैम की जंग छिड़ी हुई है तो ऐसे में शाओमी के इस नए फोन में 6 जीबी रैम दी जा सकती है।

    4. इसके अलावा 5.15 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 820/823 एसओसी प्रोसेसर दिए जाने की भी उम्मीद है।

    अब देखने वाली बात ये होगी कि शाओमी का ये स्मार्टफोन लोगों पर कैसी छाप छोड़ने में कामयाब हो पाता है। बरहाल, हम और आप सिर्फ इंतजार ही कर सकते हैं इसके लांच होने का।