Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी एमआई एयर प्यूरीफायर 2 आज होगा लांच

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 12:40 PM (IST)

    शाओमी केवल स्मार्टफोन में ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी अपना हाथ आजमा रहा है| खबर है की शाओमी जल्द भारत में अपना एयर प्यूरिफायर लांच करेगी

    शाओमी केवल स्मार्टफोन में ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी अपना हाथ आजमा रहा है| शाओमी एमआई एयर प्यूरीफायर 2 आज लांच होने वाला है| कुछ समय पहले भारत में शाओमी मोबाइल के अलावा दूसरे प्रोडक्ट लांच करने के बारे में सवाल पूछने पर मनु जैन ने कहा था, ''अब, हम कह सकते हैं कि भारत में शाओमी अपना एयर-प्यूरिफायर लांच करेगी।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल और मी बैंड समेत दूसरी एक्सेसरी के अलावा एयर प्यूरिफायर शाओमी का भारत में एक और बड़ा प्रोडक्ट होगा। 2016 के लक्ष्य के बारे में जैन ने कहा, ''शाओमी में हम कभी लक्ष्य निर्धारित नहीं करते।'' 2015 में भारत में हुई बिक्री का खुलासा ना करते हुए जैन ने कहा कि पिछली चार तिमाही (2015 की अंतिम दो और 2016 की पहली दो तिमाही) में कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट भारत में बेचे।

    इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ऑनलाइन नीति की जगह अब कंपनी धीरे-धीरे ऑफलाइन सेल की तरफ अपना ध्यान देगी जो करीब 5000 रिटेल डीलर के साथ कुल बिक्री का 10 प्रतिशत है। कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन रेडमी 3एस और 3एस प्राइम हैंडसेट को पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' के तौर पर पेश किया है और इसे फॉक्सकॉन बनाएगी।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी रेडमी 3एस प्राइम आज से फ्लैश सेल में उपलब्ध

    अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का दूसरा दिन, आज भी कई स्मार्टफोन्स और डिवाइस पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

    खुशखबरी! ये कंपनी 49 रुपये में दे रही है आईफोन 6S और सैमसंग गैलेक्सी एस7, जल्दी उठाएं स्कीम का लाभ

    comedy show banner
    comedy show banner