Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! ये कंपनी 49 रुपये में दे रही है आईफोन 6S और सैमसंग गैलेक्सी एस7, जल्दी उठाएं स्कीम का लाभ

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 12:16 PM (IST)

    अगर आप एपल आईफोन 6S और सैमसंग गैलेक्सी एस7 जैसे फ्लैगशिप फोन खरीदना चाह रहे है लेकिन बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे है तो अब सुनहरा मौका है। अब आपको ये दोनों डिवाइसेज महज49 रुपये में मिल सकती है कैसे चलिए बताते है।

    अगर आप एपल आईफोन 6S और सैमसंग गैलेक्सी एस7 जैसे फ्लैगशिप फोन खरीदना चाह रहे है लेकिन बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे है तो अब सुनहरा मौका है। अब आपको ये दोनों डिवाइसेज फ्री मिल सकती है कैसे चलिए बताते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस ऑफर को वोडाफोन ने mydelights के द्वारा निकाला है:

    पढ़े: जल्दी करें! यहां वनप्लस के 25 प्रॉड्क्ट मिल रहे है बिल्कुल मुफ्त!

    1.इस ऑफर का लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले m.mydelights.in पर जाना होगा।
    2.इसके बाद आपको CLICK YES TO CONFIRM का ऑप्शन मिलेगा। यहां YES पर क्लिक कर दें।
    3. इसके बाद आपको एपल आईफोन6S और सैमसंगS7 पर बोली लगाने के लिए 49 रुपये की कीमत वाला एक वाउचर नंबर मिलेगा जोकि ऐसा होगा- MYDALA379796
    4. अब आपको जल्दी से जल्दी पॉइंट्स स्कोर करने होंगे ताकि आप जीत सकें।
    5. जीतने के लिए आपको इस बीड यानि बोली के लिए खेलना होगा और इसके लिए *778*1#(Free) पर डायल करें और 49 सवालों के जवाब दें।
    6. ऐसा करने से आपके आईफोन6S और सैमसंग S7 जीतने के चांस ज्यादा से ज्यादा बढ़ जाएंगे।

    ध्यान दें: इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको वोडाफोन इंटरनेट के जरिए mydelights पर लॉगिन करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner