Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी करें! यहां वनप्लस के 25 प्रॉड्क्ट मिल रहे है बिल्कुल मुफ्त!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 01:06 PM (IST)

    वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन वनप्लस3 स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन वीआर इवेंट के द्वारा 14 जून के इवेंट में लांच करने की तैयारी कर ली है और आप यह फोन बिना किसी इंवाइट के खरीद सकते है।अब आप 25 वनप्लस लूप वीआर हेडसेट खरीद सकते है, वह भी फ्री।

    वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन वनप्लस3 स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन वीआर इवेंट के द्वारा 14 जून के इवेंट में लांच करने की तैयारी कर ली है और आप यह फोन बिना किसी इंवाइट के खरीद सकते है।अब आप 25 वनप्लस लूप वीआर हेडसेट खरीद सकते है, वह भी फ्री।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: 7000 रुपये से भी कम की कीमत में मिल रहे हैं बड़ी स्क्रीन वाले ये स्मार्टफोन्स

    दरअसल अभी थोड़े दिन पहले वनप्लस लूप वीआर हेडसेट को अमेजन इंडिया पर फ्लैश सेल के माध्यम से मात्र 1 रुपये में देने का शानदार ऑफर निकाला गया। वनप्लस अपने वीआर लूप को इतनी कम कीमत पर इसलिए बेचा क्योंकि वह चाहता है कि लोग उसकी आने वाले हैंडसेट वनप्लस3 के बारे में जानें जोकि लांच होने वाली है। दरअसल वनप्लस 3 लांच इवेंट को केवल इस लूप वीआर हेडसेट के द्वारा देखा जा सकता है और इतना ही नहीं यूजर्स इस अगले फ्लैगशिप को खरीदने के लिए वनप्लस वीआर के द्वारा रजिस्टर भी कर सकते है। इस बार यूजर्स को फ्री में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 25वनप्लस लूप वीआर हेडसेट्स मिलने जा रहे है। जी हां ये बिल्कुल सच है!

    अगर आप लूप वीआर हेडसेट को पिछले हफ्ते फ्लैश सेल में नहीं खरीद सकें तो आज आपके पास सुनहरा मौका है। इस बार आप एक नहीं बल्कि 25 वीआर हेडसेट्स को साधारण से सवालों के जवाब देकर खरीद सकते है। इसके लिए आपको ट्विटर पर @OnePlus_IN पर जाकर सवालों के जवाब देने होंगे। आपके पास यह मौका 6-8 जून तक है।