Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन 4 GB रैम, 13MP कैमरे के साथ आज एक बार फिर हो सकता है आपका

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 10:25 AM (IST)

    अगर आप शाओमी रेडमी नोट 4 को पहले सेल में नहीं खरीद पाए हैं तो कंपनी एक बार फिर इस स्मार्टफोन आज 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध करने जा रही है

    Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन 4 GB रैम, 13MP कैमरे के साथ आज एक बार फिर हो सकता है आपका

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के हैंडसेट रेडमी नोट 4 को आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। शाओमी की ओर से पेश किया गया यह फोन आज दोपहर 12 बजे से Mi.com और फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीद सकते है। कंपनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 को तीन अलग वैरिएंट में लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी नोट 4 के वेरिएंट:

    बता दें कि इसे 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज में 9,999 रुपए, 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वैरिएंट में 10,999 रुपए और 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज 12,999 रुपए वैरिएंट में ले सकते हैं। स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 गोल्ड ग्रे, और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।

    Image result for Xiaomi Redmi note 4

    रेडमी नोट 4 के फीचर्स:

    शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल HD डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। रेडमी नोट 4 में एसडी कार्ड के माध्यम से 128 GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

    कैमरा:

    फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 4 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश, f/2.0 अर्पचर और पीडीएएफ सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। जिसमें f/2.0 अर्पचर और 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं।

    बैटरी:
    पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 4 में 4100mAh की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन कार्य करने में सक्षम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4G वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए है।

    यह भी पढ़ें,

    माइक्रोमैक्स और फ्लिपकार्ट 6 से 12 हजार रुपये के बीच लॉन्च करेंगे सस्ते स्मार्टफोन

    रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स के लिए लाया धन धना धन ऑफर, जानें इससे जुड़ी छोटी बड़ी हर बात

    मेक इन इंडिया का असर, देश में उपकरण निर्माण करने में सैमसंग, इंटेक्स और राईजिंग स्टार टॉप पर