Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स के लिए लाया धन धना धन ऑफर, जानें इससे जुड़ी छोटी बड़ी हर बात

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 05:31 PM (IST)

    लिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना नया Dhan Dhana Dhan Offer लॉन्च कर दिया है। इसके तहत यूजर्स को 3 महीने तक अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। साथ ही इसमें फ्री वॉयस कॉल्स और जियो एप्स का अनलिमिटेड एक्सेस भी दिया जाएगा

    रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स के लिए लाया धन धना धन ऑफर, जानें इससे जुड़ी छोटी बड़ी हर बात

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना समर सरप्राइज ऑफर आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। साथ ही नया Dhan Dhana Dhan Offer भी लॉन्च कर दिया है। यह प्लान्स खासतौर से प्राइम यूजर्स के लिए ही लॉन्च किए गए हैं। इस ऑफर के तहत पहला प्लान 309 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (1 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, दूसरा प्लान 509 रुपये का है, जिसके तहत यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (2 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। प्लान्स की ज्यादा जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com से ली जा सकती है। इन प्लान्स की जानकारी देते हुए कंपनी ने ट्वीट भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा की हमने आपको बताया, यह प्लान्स केवल जियो प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप इन प्लान्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी। वहीं, अगर किसी कारणवश यूजर प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइब नहीं कर पाते हैं, तो वो इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 408 रुपये (99+309) या 608 रुपये (99+509) का रिचार्ज करा सकते हैं। जिन मौजूदा जियो यूजर्स ने अभी तक अपना पहला रिचार्ज नहीं कराया है, उन्हें 15 अप्रैल 2017 तक रिचार्ज कराना है। अगर यूजर ऐसा नहीं करते हैं, तो उनको जियो सर्विसेस मिलना बंद हो जाएंगी।

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 309 रुपये वाला प्लान नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए 349 रुपये में और 509 रुपये वाला प्लान 549 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जियो अपने 999 रुपये से ज्यादा के प्लान्स को बंद कर सकती है और उनकी जगह अनलिमिटेड डाटा प्लान्स को लॉन्च कर सकती है, जिनकी दैनिक लिमिट 1 जीबी या 2 जीबी होगी। 

    यह भी पढ़ें,

    सोनी Xperia XZs आज से भारत में हुआ उपलब्ध, 13MP फ्रंट कैमरा से है लैस

    एयरटेल Infinity plans, इंटरनेट डाटा और कॉलिंग समेत मिल रही कई सुविधाएं

    नोकिया 9 की कीमत हुई लीक, जाने 5 बड़े फीचर्स जो इस फोन को बनाते हैं खास

     

    comedy show banner
    comedy show banner