Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल Infinity plans, इंटरनेट डाटा और कॉलिंग समेत मिल रही कई सुविधाएं

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 04:30 PM (IST)

    देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के Infinity plans के तहत यूजर्स को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इन प्लान्स की कीमत 499 रुपये से शुरू होकर 2,999 रुपये तक हैं

    एयरटेल Infinity plans, इंटरनेट डाटा और कॉलिंग समेत मिल रही कई सुविधाएं

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए महज कुछ ही दिन का समय बचा है। अगर आप जियो प्राइम सर्विस नहीं लेना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ बेहतर प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के Infinity plans के तहत यूजर्स को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इन प्लान्स की कीमत 499 रुपये से शुरू होकर 2,999 रुपये तक हैं। इन प्लान्स में 3जी और 4जी डाटा के साथ रोमिंग, कॉलिंग, SMS फ्री दिए गए हैं। साथ ही इनमें म्यूजिक और मूवी की सर्विस भी फ्री दी जाएंगी। यह प्लान्स केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. पहला प्लान 499 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग (इनकमिंग) कॉल्स, म्यूजिक-मूवीज, एसएमएस (प्रतिदिन 100 मैसेज) और 3 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। अगर यूजर के पास 4जी हैंडसेट नहीं है, तो यूजर को 1 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा।

    2. दूसरा प्लान 799 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग (इनकमिंग) कॉल्स, म्यूजिक-मूवीज, एसएमएस और 6 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। 4जी हैंडसेट नहीं होने पर 4 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा।

    3. तीसरा प्लान 1,199 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग (इनकमिंग) कॉल्स, म्यूजिक-मूवीज, एसएमएस और 11 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। 4जी हैंडसेट नहीं होने पर 9 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा।

    4. चौथा प्लान 1,599 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग (इनकमिंग) कॉल्स, म्यूजिक-मूवीज, एसएमएस और 16 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। अगर यूजर के पास 4जी हैंडसेट नहीं है, तो 14 जीबी 3जी डाटा दिया जाएगा।

    5. पांचवा प्लान 1,999 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग (इनकमिंग) कॉल्स, म्यूजिक-मूवीज, एसएमएस और 22 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह प्लान केवल 4जी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

    6. छठा प्लान 2,999 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग (इनकमिंग) कॉल्स, म्यूजिक-मूवीज, एसएमएस और 40 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह प्लान भी केवल 4जी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें,

    ये कंपनी 103 रुपये में दे रही 2 महीनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा

    HTC ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत में की बड़ी कटौती, HTC U Ultra पर 7000 रुपये का डिस्काउंट

    जियोनी को नए A1 सेल्फी फोन के लिए मिले 150 करोड़ के ऑर्डर


     

    comedy show banner
    comedy show banner