शाओमी रेडमी नोट 4 हर बार हो जाता है आउट ऑफ स्टॉक, आज ही करें प्री-ऑर्डर
यूजर्स रेडमी नोट 4 के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली। जैसा की हम सब जानते हैं कि शाओमी का कोई भी फोन सेल में आते ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। जिसके बाद यूजर्स को अगली सेल तक का इंतजार करना पड़ता है। यूजर्स की इस समस्या का समाधान कंपनी करने जा रही है। कंपनी अब धीरे-धीरे फ्लैश सेल सिस्टम के खत्म करने की कोशिश में है। इसी के तहत mi.com पर ऑनलाइन प्री-ऑर्डर की शुरुआत की गई है। यूजर्स रेडमी नोट 4 के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
कंपनी ने बताया है कि जो यूजर्स रेडमी नोट 4 के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। यह फोन उन्हें ऑर्डर करने के 5 दिन बाद डिलीवर कर दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन की शिपिंग से पहले ऑर्डर कैंसिल किया जा सकता है और एक ग्राहक सिर्फ एक स्मार्टफोन के लिए ही प्री-बुकिंग करा सकता है। कंपनी ने रेडमी नोट 4 को ऑफलाइन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है। शाओमी रेडमी नोट 4 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी से लैस है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
रेडमी नोट 4 के फीचर्स:
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।