Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य टेलिकॉम कंपनियों से बेहतर प्लान दे रही रिलायंस जियो, प्राइम मेंबरशिप लेने का आज आखिरी दिन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 02:00 PM (IST)

    अगर आपने जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, तो जल्द ही इसे सब्सक्राइब कर लीजिए। क्योंकि प्राइम सर्विस लेने का आज आखिरी दिन है ...और पढ़ें

    Hero Image
    अन्य टेलिकॉम कंपनियों से बेहतर प्लान दे रही रिलायंस जियो, प्राइम मेंबरशिप लेने का आज आखिरी दिन

    नई दिल्ली। अब तक 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइब की है। जियो यूजर्स के पास महज 1 दिन का समय बचा है प्राइम मेंबर बनने के लिए। 31 मार्च के बाद यूजर्स को जियो की सेवाओं के लिए पैसे खर्चने पड़ेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि प्राइम मेंबरशिप को लेकर यूजर्स में काफी उत्साह है। लाखों लोग हर रोज कंपनी की इस नई सर्विस से जुड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपने जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, तो जल्द ही इसे सब्सक्राइब कर लीजिए। अगर आपको जियो प्राइम मेंबर बनने का तरीका नहीं पता है, तो हम आपको इसका तरीका भी बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे बनें प्राइम मेंबर?

    इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले jio.com पर जाना होगा। यहां Get Jio Prime का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक कर दें। यहां यूजर को अपना जियो का 10 डिजिट का नंबर डालना होगा। इसके लिए 99 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर ये पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड या पेटीएम के जरिए कर सकते हैं। अगर यूजर जियो मनी से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें हर पेमेंट पर 50 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    प्राइम मेंबर बनने के लिए यूजर्स को एक साल के लिए 99 रुपये का शुल्क देना होगा। साथ ही प्रति महीने के प्लान्स भी लेने होंगे। अगर यूजर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की सर्विसेस को जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें 303 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और अनलिमिटेड डाटा (28 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

    यह भी पढ़े,

    बीएसएनएल का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा हर रोज 10 जीबी इंटरनेट डाटा

    iPhone 8 की जानकारी हुई लीक, जानें क्या हो सकती हैं खासियतें

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स हैं Best Option, तीन कैमरा से हैं लैस