Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 4A आज भारत में होगा लॉन्च, 3120 एमएएच बैटरी से होगा लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 10:03 AM (IST)

    Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है

    Xiaomi Redmi 4A आज भारत में होगा लॉन्च, 3120 एमएएच बैटरी से होगा लैस

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी अपना Redmi 4A बजट हैंडसेट आज भारत में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि Redmia 4A, Redmi 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। भारत में यह हैंडसेट कंपनी का दूसरा बड़ा लॉन्च है। इससे कंपनी ने Redmi Note 4 भारत में लॉन्च किया था। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत लगभग 9,000 रुपये तक हो सकती है। चीन में Redmia 4A की कीमत 599 चीनी युआन यानि करीब 5,600 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच की डिस्पले दी गई है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    आपको बता दें कि Redmi 4A एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, शाओमी अपने हैंडसेट्स को अब केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि शाओमी पूर्विका मोबाइल, संगीथा मोबाइल और बीगसीमोबाइल्स के साथ पार्टनरशिप करने की सोच रही है।

    यह भी पढ़े, 

    सैमसंग के इस 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन को खरीदें मात्र 1790 रुपये प्रति महीने में

    बढ़िया कैमरा, बैटरी और रैम वाले स्मार्टफोन की है तलाश, तो ये हैं 13000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप 5 फोन

    ये हैं टॉप 7 Bluetooth Speakers, धमाकेदार साउंड क्वालिटी के साथ कीमत है 2000 रुपये से भी कम


     

    comedy show banner
    comedy show banner