Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग के इस 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन को खरीदें मात्र 1790 रुपये प्रति महीने में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Mar 2017 05:00 PM (IST)

    सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को महज 1790 रुपये प्रति महीना देकर खरीदा जा सकता है

    सैमसंग के इस 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन को खरीदें मात्र 1790 रुपये प्रति महीने में

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सी9 प्रो हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 36,900 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट इस फोन पर एक जबरदस्त ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को महज 1790 रुपये प्रति महीना देकर खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक इस फोन पर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो इस फोन को 23,400 रुपये में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    1. इसके लिए यूजर्स को फ्लिपकार्ट पर जाना होगा।

    2. अब SAMSUNG Galaxy C9 Pro सर्च करें, जो पहला ऑप्शन आपके सामने आए उस पर क्लिक कर दें।

    3. यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। यहां आपको EMI का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

    Samsung C9 Pro के फीचर्स:

    इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। ये फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। आपको बता दें कि इसमें क्वालकॉम की नई चिप लगाई गई है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम (जीएसएम और जीएसएम), वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें प्रोक्सीमिटी, एंबियट लाइट, एक्सेलोमीटर और जीपरोस्कोप जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    जियो हो या एयरटेल, आपको महंगे पड़ेंगे प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा देने वाले प्लान्स, जानें पूरी सच्चाई

    सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 7 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध

    Oppo F3 और F3 Plus स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा के साथ 23 मार्च को होंगे लॉन्च 

    comedy show banner
    comedy show banner