Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F3 और F3 Plus स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा के साथ 23 मार्च को होंगे लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 11:08 AM (IST)

    ओप्पो F3 और F3 प्लस स्मार्टफोन्स 23 मार्च को लॉन्च किए जा सकते हैं

    Oppo F3 और F3 Plus स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा के साथ 23 मार्च को होंगे लॉन्च

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपनी F सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इन दोनों फोन्स की खासियत डुअल कैमरा सेटअप बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो यह दोनों फोन्स 23 मार्च को लॉन्च किए जा सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स को ओप्पो F3 और F3 प्लस का नाम दिया गया है। ओप्पो F3 प्लस को 5जगह एक साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं। कंपनी ने फोन्स की लॉन्चिंग के लिए इनवाइट भेज दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों की मानें तो ओप्पो F3 में 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी, जिस माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करेगा। वहीं, ओप्पो F3 प्लस में 6 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया होगा, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दी जा सकती है। यह फोन 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

    कैमरा: इन फोन्स में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 3075 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़े,

    BSNL और MTNL का हो सकता है Merger, लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट में दिए कई अहम सुझाव

    Vivo Y53 बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत मात्र 9990 रुपये

    HMD Global लॉन्च कर सकता है Nokia 7 और Nokia 8 मिडरेंज स्मार्टफोन्स

    comedy show banner
    comedy show banner