Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियाओमी एमआइ नोट प्रो के लिए प्री-आर्डर 6 मई से

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 01:21 PM (IST)

    चीनी हैंडसेट निर्माता जियाओमी के सीइओ ली जुन ने बताया कि कंपनी 6 मई से जियाओमी नोट प्रो के लिए प्री-आर्डर लेना शुरू कर देगी। लांच के बाद एमआइ नोट तुरंत ही बाजार में आ गया था जबकि एमआइ नोट प्रो का रिलीज देर से हुआ था।

    नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता जियाओमी के सीइओ ली जुन ने बताया कि कंपनी 6 मई से जियाओमी नोट प्रो के लिए प्री-आर्डर लेना शुरू कर देगी।

    लांच के बाद एमआइ नोट तुरंत ही बाजार में आ गया था जबकि एमआइ नोट प्रो का रिलीज देर से हुआ था।

    एमआइनोट प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 2के डिस्प्ले लगा है। लांच के दौरान इसकी कीमत 3,299 सीएनवाइ यानि 33,000 रुपये के करीब बतायी गयी थी।

    हालांकि इस डिवाइस के कीमत पर अनिश्चितता बरकरार है।

    इसके अलावा जियाओमी एमआइ नोट प्रो में 5.7 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले, 13 एमपी रियर व 4एमपी फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर चलता है व इसमें एमआइयूआइ 6 इंटरफेस भी है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़़ें:सावधान, व्हाट्सएप का ये रोचक वीडियो मत देखना