सावधान! व्हाट्सएप का ये रोचक वीडियो मत देखना
आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर रोजाना ढ़ेरों वीडियो देखते और शेयर करते होंगे। मगर कुछ दिनों से एक वीडियो व्हाट्सएप पर बहुत वायरल हो रहा है, इसमें पोप फ्रांसिस डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक पोप का डांस करना अपने आप में ही बहुत रोचक खबर है,
न्यूयार्क। आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर रोजाना ढ़ेरों वीडियो देखते और शेयर करते होंगे। मगर कुछ दिनों से एक वीडियो व्हाट्सएप पर बहुत वायरल हो रहा है, इसमें पोप फ्रांसिस डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक पोप का डांस करना अपने आप में ही बहुत रोचक खबर है, लेकिन आपकी ये उत्सुकता कहीं आपके मोबाइल के लिए भारी न पड़ जाएं।
सूत्रों से पता चला है कि इस वीडियो को अगर आप डाउनलोड कर लेंगें तो आपके फोन में उसके साथ वायरस भी लोड हो जाएगा और आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज को खराब कर देगा, क्योंकि क्लिक के साथ वायरस भी आपके फोन में आ जाएगा और इसका गंभीर परिणाम ये भी हो सकता है कि ये वायरस लोड वीडियो आपके फोन को फॉर्मेट ही कर दें।
दरअसल जब भी कोई वीडियो सोशल साइट्स या एप्स पर वायरल होता है तो एक चेन सी बन जाती है। ये वीडियो भी एक चेन लैटर है। इस प्रकार के चेन मैसेजेस पर जब भी यूजर्स क्लिक करते हैं, तो ये यूजर्स को किसी और वेबसाइट लिंक पर ले जाते हैं। उस वेबसाइट पर उपलब्ध वायरस या ट्रोजन आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा देते हैं।
वैसे गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्टस इसे मात्र अफवाह बता रही है, लेकिन कहते है न कि ‘प्रीकॉशन इज बेटर देन क्योर’। इसलिए आप भूलकर भी इस बात को हल्के में न लें और वीडियो पर क्लिक न करके अपने मोबाइल को खतरे से बचा लें।
अगली बार जब भी आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उस चेन को वहीं खत्म कर दें, गलती से भी न खुद इस वीडियो पर क्लिक करें और न ही दोस्तों को शेयर करें, इस जरा सी सावधानी से आप अपने और दोस्तों के मोबाइल को वायरस से बचा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।