Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 अप्रैल को लांच होगा जियाओमी एमआइ 4आइ

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 04:08 PM (IST)

    23 अप्रैल को होने जा रहे ‘ग्लोबल एमआइ फोन प्रीमियर’ में उम्मीद है कि बहुत सारे नये डिवाइसेज देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में जियाओमी अपने फ्लैगशिप फोन जियाओमी एमआइ4 का नया वैरिएंट उतारने वाला है, जिसका नाम है ‘एमआइ 4आइ’।

    नई दिल्ली। 23 अप्रैल को होने जा रहे ग्लोबल एमआइ फोन प्रीमियर में उम्मीद है कि बहुत सारे नये डिवाइसेज देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में जियाओमी अपने फ्लैगशिप फोन जियाओमी एमआइ4 का नया वैरिएंट उतारने वाला है, जिसका नाम है एमआइ 4आइ। ये नाम आइ लोगो और कैप्शन के साथ इवेंट के इंवाइट पर आइ इज कमिंग लिखकर मेंशन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से पता चला है कि चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इस इवेंट में जियाओमी एमआइ 4आइ का अनावरण कर सकती है। गीक बेंच लिस्टिंग के अनुसार, एंड्रायड 5.0.2 लॉलीपॉप पर आधारित एमआइ 4आइ स्मार्टफोन 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगन 615 प्रोसेसर, 1.65 गीगाहर्ट्ज और 2 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। यही बात एमआइ 4आइ स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फोन एमआइ4 से कम पावरफुल वैरिएंट बनाती है क्योंकि एमआइ4 में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 एसओसी प्रोसेसर, 3 जीबी रैम के साथ मौजूद था।

    सबसे रोचक बात ये है कि एमआइ 4आइ के स्पेसिफिकेशन जियाओमी के अघोषित हैंडसेट फेरारी से मिलते हैं, जिसे पिछले महीने बेंचमार्क लिस्टिंग में शामिल किया गया था। बेंचमार्क ने 4.9 इंच फुल एचडी((1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, एड्रीनो 405 जीपीयू, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 4.8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन लेटेस्ट लीक में लिस्टेड किए गए हैं।

    अभी तक एमआइ 4आइ की उपलब्ध होने की तारीख व कीमत के बारे में किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है।

    पढ़ें: उरुग्वे में 30,500 डॉलर की कीमत पर नीलाम हुआ पोप का आइपैड