Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरुग्‍वे में 30,500 डॉलर की कीमत पर नीलाम हुआ पोप का आइपैड

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 12:19 PM (IST)

    एपल आइपैड तो सबके लिए खास है पर यह यदि पोप फ्रांसिस का हो तो सोने पर सुहागा सी बात हो जाती है। उरुग्‍वे में आयोजित एक नीलामी के दौरान पोप फ्रांसिस के एपल आइपैड की बोली लगायी गयी, और यह 30,500 डॉलर यानि 18.9 लाख में बिका।

    नई दिल्ली। एपल आइपैड तो सबके लिए खास है पर यह यदि पोप फ्रांसिस का हो तो सोने पर सुहागा सी बात हो जाती है। उरुग्वे में आयोजित एक नीलामी के दौरान पोप फ्रांसिस के एपल आइपैड की बोली लगायी गयी, और यह 30,500 डॉलर यानि 18.9 लाख में बिका। यह रकम उरुग्वे के गरीबों के लिए उपयोग किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोंटेवीडियो स्थित कैसेल्स ऑक्शन हाउस ने बताया कि यह जीतने वाली बोली फोन द्वारा लगायी गयी, और खरीददार की राष्ट्रीयता या पहचान बताने से इंकार कर दिया।

    यह पहली बार नहीं जब पोप फ्रांसिस ने अपने सामान की नीलामी की है बल्कि पिछले वर्ष भी इन्होंने अपने हर्ले-डेविडसन मोटरबाइक की नीलामी कर 241,500 यूरो यानि 257,681 डॉलर की कमायी की थी।

    सूत्रों के अनुसार, इस आइपैड को क्रिस्टी व सोथबे नीलामीघर नीलाम नहीं कर पाए और इसे वापस कैसेल्स हाउस में भेज दिया गया था।

    पढ़ें:नये अपडेट से बदला व्हाट्सएप, एंड्रायड 5.0 मटीरियल डिजायन इंटरफेस