Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियाओमी ने घटायी एमआइ4 व एमआइ4 लाइट की कीमत

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2015 07:28 PM (IST)

    पांचवें वर्षगांठ के अवसर पर जियाओमी ने कुछ नये डिवाइसेज की घोषणा तो की ही इसके अलावा इसने एमआइ4 की कीमतों में कटौती भी की।

    नई दिल्ली। पांचवें वर्षगांठ के अवसर पर जियाओमी ने कुछ नये डिवाइसेज की घोषणा तो की ही इसके अलावा इसने एमआइ4 की कीमतों में कटौती भी की।

    2014 के इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआइ4 के 16 जीबी वर्जन को अब 1,799 सीएनवाइ यानि 18,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है जिसे पहले 1,999 सीएनवाइ यानि 20,000 रुपये में दिया जा रहा था।

    गिज्मोचाइना के एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 2 जीबी रैम के साथ एमआइ के लाइट वर्जन को 1699 सीएनवाइ यानि 17,000 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। एमआइ4 के दोनों वैरिएंट्स को 8 अप्रैल से उपलब्ध करा दिया जाएगा। फिलहाल इसके 64 जीबी वर्जन के कीमत में कटौती की जाएगी या नहीं यह सूचना उपलब्ध नहीं है साथ ही कीमतों में की गयी यह कमी कब से लागू की जाएगी इस बारे में भी कोई जानकारी अभी नहीं दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआइ4 एमआइयूआइ6 के साथ एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है साथ ही इसमें 2.5 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 13 एमपी रियर व 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 3080 एमएएच की बैटरी है।

    पढ़ें: बिना इनवाइट के पाएं व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग फीचर, जरूरी है 2.12.19 वर्जन

    comedy show banner
    comedy show banner