Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना इनवाइट के पाएं व्‍हाट्सएप वॉयस कॉलिंग फीचर, जरूरी है 2.12.19 वर्जन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2015 10:50 AM (IST)

    अब सभी एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है, इंस्टेंटमैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, इसका मतलब की अब यूजर को व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए किसी इंविटेशन की जरुरत नहीं होगी।

    नई दिल्ली। फिलहाल टेक वर्ल्ड में व्हाटसएप का वॉयस कॉलिंग फीचर सभी यूजर्स की चाहत बनी हुई है, वैसे भी हम सब उन्हीं चीजों की चाहत रखते हैं जो हमारे पास नहीं हो। इस फीचर के लिमिटेड रॉल आउट से काफी यूजर्स निराशा में हैं पर अब सभी एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है, इंस्टेंटमैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, इसका मतलब की अब यूजर को व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए किसी इंविटेशन की जरुरत नहीं होगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप ने एंड्रायड के लिए इस नये फीचर को देना शुरू कर दिया है जबकि आइओएस यूजर्स अभी भी इंतजार में हैं।

    इसके लिए यूजर को अपने प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप के 2.11.528 या उससे ऊपर के वर्जन को अपडेट करना होगा अपडेट करते ही आपके एप में कॉल का ऑप्शन नजर आने लगेगा। इस महीने की शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड में कॉलिंग फीचर लॉन्च किया था पर इसके लिए यूजर को इंवाइट की जरुरत पड़ती थी, अब कंपनी ने इस इंविटेशन को हटा देने का फैसला किया है। ये फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है खबर है की कंपनी जल्द ही आइओएस और विंडोज में भी ये फीचर जल्द लॉन्च करने वाली है। इस नये फीचर के लिए सभी यूजर्स के पास 2.12.19 व्हाट्सएप वर्जन होना जरूरी है। यदि आप व्हाट्सएप का पुराना वर्जन चला रहे तो आपको कभी भी यह नया वर्जन नहीं मिलेगा। डिवाइस के साथ व्हाट्सएप वर्जन भी बदलता है।

    इस फीचर के आने के बाद एप के कॉल्स कैटेगरी में आपको मिस्ड, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल दिखेंगे। इस फीचर से कॉल करने के लिए यह जरूरी है कि जिसे आप फोन कर रहे हैं उसके डिवाइस में भी यह फीचर हो। यदि कॉल करते वक्त रेसिपिएंट ऑफलाइन है तो वह जब भी ऑनलाइन आएगा उसे आपके मिस्ड कॉल की सूचना मिल जाएगी।

    पढ़ें: जीमेल अकाउंट की करें सफाई और यूं बनाएं स्पेस

    comedy show banner
    comedy show banner