Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स में जल्द आएगा यह नया फीचर

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jan 2015 10:35 AM (IST)

    यदि आप माइक्रोसॉफ्ट का एक्सबॉक्स डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी द्वारा जल्द ही अपनी एक्सबॉक्स सीरीज के लिए सीधा डिवाइस से ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। यदि आप माइक्रोसॉफ्ट का एक्सबॉक्स डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी द्वारा जल्द ही अपनी एक्सबॉक्स सीरीज के लिए सीधा डिवाइस से ही स्क्रीनशॉट ले सकने की सक्षमता से लैस फीचर लांच किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स डिवीजन के हेड फिल स्पेंसर ने इस बात की सूचना देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा स्क्रीनशॉट लेने के फीचर पर काम शुरू कर दिया है।

    आगे फिल बताते हैं कि इस साल के शुरुआत में ही स्क्रीनशॉट वाले फीचर को लांच कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस फीचर के बाद अब यूजर्स काफी आसानी से अपने दोस्तों के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट की सहायता से अपने गेमिंग अनुभव को आसानी से शेयर कर सकेंगे।

    फिलहाल यह फीचर कब तक और किस तारीख को लांच किया जाएगा इस बारे में फिल ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन संभावना है कि यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट के आने वाले ‘माइक्रोसॉफ्ट विंडोज10 इवेंट’ जो कि 21 जनवरी को है, वहां प्रस्तुत किया जा सकता है।

    पढ़ें: तो क्या माईक्रोसॉफ्ट बंद कर रहा विंडोज 7...!