Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज10 फ्री अपग्रेड होगा, लेकिन नए यूजर्स को चुकानी पड़ेगी कीमत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2015 12:09 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने पहले घोषणा की थी कि विंडोज की सबसे बड़ी, अगली रिलीज विंडोज10, विंडोज के उपभोक्ताओं के लिए फ्री होगी। इसका मतलब है कि विंडोज 10 की लांच, जो 29 जुलाई रखी गई है, के एक साल के अन्दर, जिन यूजर्स के पास पीसी या लैपटॉप पर विंडोज 7,

    माइक्रोसॉफ्ट ने पहले घोषणा की थी कि विंडोज की सबसे बड़ी, अगली रिलीज विंडोज10, विंडोज के उपभोक्ताओं के लिए फ्री होगी। इसका मतलब है कि विंडोज 10 की लांच, जो 29 जुलाई रखी गई है, के एक साल के अन्दर, जिन यूजर्स के पास पीसी या लैपटॉप पर विंडोज 7, विंडोज 8, या फिर विंडोज8.1 है, वह विंडोज10 पर फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यदि अभी आप विंडोज7 स्टार्टर, विंडोज 7 होम बेसिक, विंडोज7 होम प्रीमियम, विंडोज8 या विंडोज8.1 चला रहे है, तो बिना किसी संबंधित कीमत के आपको विंडोज10 होम पर अपग्रेड करने का चांस दिया जाएगा। जो यूजर्स विंडोज7 प्रोफेशनल, विंडोज7 अल्टीमेट, विंडोज8 प्रो या फिर विंडोज 8.1प्रो चला रहे हैं, वह विंडोज10 प्रो का अपग्रेड फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। आप आज अपने विंडोज10 होम और विंडोज 10प्रो की फ्री कॉपी रिजर्व कर सकते हैं।


    यद्दपि अगर आप विंडोज का ओल्ड वर्जन चला रहे हैं- जैसे- विंडोज एक्सपी या फिर कोई नया पीसी ले रहे हैंस तो आपको विंडोज10 की कॉपी खरीदने की जरूरत पड़ेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को आधिकारिक रूप से सुनिश्चित किया कि विंडोज10 होम 119 डॉलर यानि लगभग 7,500 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा और विंडोज10 प्रो 199डॉलर यानि लगभग 12,600 रुपये की कीमत के साथ मिलेगा। ध्यान दें, कि यह कीमतें यूएस के अनुसार हैं और भारत व अन्य देशों में विंडोज10 के लिए संभावित कीमतें अलग हो सकती हैं।

    भारत में विंडोज10 होम और विंडोज10 प्रो की कीमतों के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
    माइक्रोसॉफ्ट 99डॉलर यानि लगभग 6,3000 में, विंडोज10 प्रो पैक ऑफर कर रहा है, यह विंडोज 10 होम यूजर्स को विंडोज10 प्रो पर अपग्रेड करने का अधिकार देगा। इसलिए आप विंडोज7 स्टार्टर, विंडोज होम बेसिक, विंडोज7 होम प्रीमियम, विंडोज8 या फिर विंडोज8.1 को विंडोज10 होम पर फ्री में अपग्रेड कर सकते हैं, फिर अगर आपको ‘प्रो’ फीचर्स की आवश्यकता महसूस होती है, तो आप 99 डॉलर में विंडोज10 प्रो पर भी अपग्रेड कर सकते हैं।

    अगर आप एक नया पीसी असेम्बल करवा रहे हैं, तो आप विंडोज10 होम को खरीद कर शुरू कर सकते हैं और अगर बाद में आपने अपना दिमाग चेंज कर लिया, तो आप प्रो को 99 डॉलर में खरीद सकते हैं, वैसे विंडोज10 प्रो की सीधी खरीदारी से तुलना करें तो इस रास्ते को अपनाने पर आपको 19 डॉलर ज्यादा अदा करने पड़ेंगें।


    विंडोज10, कंप्यूटर्स के लिए एक सबसे बड़ा और विश्व का सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो स्टार्ट मेन्यु और अन्य नए फीचर्स के साथ आएगा। यह सच है कि विंडोज10 केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नहीं है, बल्कि विंडोज फोन्स भी विंडोज 10 मोबाइल बनेंगे। आज ज्यादातर विंडोज स्मार्टफोन विंडोज8 या उससे ऊपर पर चल रहे हैं, यह विंडोज10 का अपग्रेड ऑटोमेटिकली फ्री में रिसीव कर सकेंगें।

    माइक्रोमैक्स का बजट कैनवस ए1 ए क्यू4502 6,039 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध

    comedy show banner
    comedy show banner