Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैबलेट की कौन सी साइज है आपके लिए बेस्ट, जानिए विस्तार से..

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Apr 2014 11:03 AM (IST)

    क्या आप एक टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? यदि हां, तो आप इस खरीददारी से पहले किसी मशविरे या समीक्षा की तलाश में होंगे ताकि आप उचित गैजेट खरीद सकें और आपका निवेश भी सही हो। इस मामले में हम आपकी जानकारी के लिए दे रहे हैं कुछ खास टिप्स।

    Hero Image

    नई दिल्ली। क्या आप एक टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? यदि हां, तो आप इस खरीददारी से पहले किसी मशविरे या समीक्षा की तलाश में होंगे ताकि आप उचित गैजेट खरीद सकें और आपका निवेश भी सही हो। इस मामले में हम आपकी जानकारी के लिए दे रहे हैं कुछ खास टिप्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैबलेट खरीदते समय हम उसके विभिन्न भौतिक व आंतरिक फीचर्स जैसे कि टैबलेट के लुक्स, साइज, फंक्शन पर गौर करते हैं। इन सब विषयों में से सबसे अधिक महत्वपूर्ण है टैबलेट का आकार यानि कि इसकी साइज।

    यूजर की जरूरत के अनुसार मार्केट में ढेरों साइज के टैबलेट व फोनपैड मौजूद हैं। जबकि कभी-कभी यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी साइज सबसे बेहतर रहेगी। 7 इंच, 8 इंच, 9.7 इंच व 10.1 इंच की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है।

    टैबलेट रेंज में मार्केट में एपल कंपनी का 9.7 इंच का डिवाइस आईपैड काफी पॉपुलर है। इस आईपैड में मौजूद विभिन्न एंगल व कुछ पहलू, इसे 10.1 इंच के टैबलेट से भी ऊपर रखते हैं। आईपैड के इस टैबलेट की साइज और चौड़ाई इसे और भी बेहतर व पोर्टेबल डिवाइस बनाती हैं।

    आजकल मार्केट में फैबलेट की भी काफी प्रवृति है। 5 से 6.3 इंच के यह फैबलेट या 7 इंची के टैबलेट को भले ही पकड़ने या कहीं भी ले जाने में आपको आसानी हो परंतु ग्राफि़क्स के मामले में आपको एक बड़े स्क्रीन के टैबलेट की ही जरूरत होती है। इनके अलावा सैमसंग में 8 इंच व आईफोन में 7.9 इंच आईपैड मिनी हैं जो आज के समय में काफी पसंद किए जाते हैं।

    मार्केट सर्वेक्षण के मुताबिक अगले कुछ समय में 8 इंच के टैबलेट ही इस इंडस्ट्री की शोभा बनेंगे। इससे यह तात्पर्य है कि लोगों को बड़े डिसप्ले वाले गैजेट ज्यादा पसंद आते हैं।

    वैसे तो जरूरत के हिसाब से हम टैबलेट खरीद सकते हैं परंतु कुछ सर्वेक्षणों के बाद यह सामने आया है कि 9.7 इंच वाले टैबलेट ही सफल रहते हैं क्योंकि यह एक ऐसी साइज है जिसमें यूजर की जरूरत के हिसाब से सब कुछ उपलब्ध है। टैबलेट की साइज, एंगल, लुक्स व वजन सभी चीजें एक यूजर की आवश्यकता को पूर्ण करती हैं।

    एपल ने भी 9.7 इंच वाले टैबलेट को लोगों तक पहुंचाया है लेकिन निराशा की बात यह है कि इसकी ज्यादा कीमत के कारण ज्यादातर लोग इसे खरीदने से चूक जाते हैं।

    ऐसा क्या है 9.7 इंच के टैबलेट में जो उसे 7 व 10.1 इंचेज के टैबलेट से बेहतर बनाता है। हम यहां आपके समक्ष 3 प्वाइंट रखेंगे।

    - इनके बड़े साइज की बदौलत मिलने वाला दमदार डिसप्ले एक्सपीरियंस। बड़े स्क्रीन साइज की मदद से आप आसानी से कुछ भी पढ़ व खेल सकते हैं।

    - हम बेहतर स्पीड व कंट्रोल से इन टैबलेट को ऑपरेट कर सकते हैं। डिसप्ले पर आ रहे बड़े कीबोर्ड की मदद से हम तेजी से टाइपिंग कर सकते हैं।

    - आखिरी व अहम प्वाइंट यह है कि टैबलेट के बड़े साइज की मदद से निर्माता उसमें आसानी से एक बड़ी बैट्री फिट कर सकता है। और यदि बैट्री बड़ी हो तो हम ज्यादा समय तक टैबलेट को बिना चार्ज किये इस्तेमाल कर सकते हैं।

    बड़े डिसप्ले के टैबलेट हमें कई फायदे देते हैं पर कभी-कभी इनकी अधिक कीमत हमें निराश कर देती है। परंतु यदि आप ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो 9.7 इंच के टैबलेट को एक दफा जरूर परखें।

    पढ़ें:- डेल का वेन्यू 8 प्रो टैबलेट

    पढ़ें:- लिनोवो ने उतारे चार नए टैबलेट