व्हाट्सएप ने बनाए 70 मिलियन भारतीय यूजर्स
यदि आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं व सात में भारतीय नागरिक भी हैं तो यह खबर आपके लिए है।
यदि आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं व सात में भारतीय नागरिक भी हैं तो यह खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप एप ने भारत में एक नई सफलता पाई है। सूचना के अनुसार व्हाट्सएप ने भारत में 70 मिलियन यूजर्स बना लिए हैं।
इस सफलता के बाद व्हाट्सएप की सूचि में भारत सबसे ज्यादा यूजर्स बनाने में 10वें पायदान पर पहुंच गया है। यदि विश्व भर में व्हाट्सएप के यूजर्स की बात करें तो इसकी संख्या 600 मिलियन से भी ज्यादा है।
भारत में व्हाट्सएप के बिजनेस हेड नीरज अरोड़ा ने बताया कि इस समय कंपनी का विशेष ध्यान भारत व ब्राजिल में व्हाट्सएप यूजर्स को बढ़ाना है। भारत को खासतौर पर व्हाट्सएप की मुख्य मार्केट में से एक माना जाता है।
नीरज ने यह भी बताया कि व्हाट्सएप को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा इसी वर्ष खरीद तो लिया गया है लेकिन फिर भी यह एप अपनी खुद की पहचान के साथ काम करेगी और कभी भी सोशल साइट के साथ पूरी तरह से नहीं जुड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।