BharatQR कोड का कैसे करें इस्तेमाल, जानें इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको अब ई-वॉलेट पर निर्भर नहीं रहना होगा। आपके पास क्रेडिट/डेबिट कार्ड हो या न हो, आप BharatQR के जरिए पेमेंट कर पाएंगे
नई दिल्ली। BharatQR कोड से पेमेंट करने के लिए यूजर और मर्चेंट के पास स्मार्टफोन होना बेहद जरुरी है। इसके अलावा उस बैंक का एप होना भी आवश्यक है, जिसमें BharatQR का सपोर्ट दिया गया है। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको अब ई-वॉलेट पर निर्भर नहीं रहना होगा। आपके पास क्रेडिट/डेबिट कार्ड हो या न हो, आप BharatQR के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। क्यूकआर कोड का मतलब है क्विक रिस्पॉन्स कोड। इसे स्कैनर के जरिए डिकोड किया जाता है। यह बारकोड का एक फॉर्म है, जिसमें डाटा सेव होता है। BharatQR को Mastercard, VISA, American Express और NPCI के साथ मिलकर बनाया गया है, जिसके जरिए ज्यादा से ज्याद लोग इसे इस्तेमाल कर सकें।
क्यों खास है BharatQR? अगर यूजर के पास डेबिट/क्रेडिट कार्ड है, तो वो इसे इस्तेमाल कर सकता है। यूजर को जिस मर्चेंट को पेमेंट करनी है, उसके पास भी BharatQR कोड होना आवश्यक है। अगर मर्चेंट के पास प्वाइंट ऑफ सेल यानि पीओएस मशीन न भी हो तो पेमेंट की जा सकती है।
क्या हैं लिमिटेशन? आपको बता दें कि प्राइवेट वॉलेट एप जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक में इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है। फिलहाल इसका सपोर्ट कुछ ही बैंक्स में दिया गया है। खबरों की मानें तो आने वाले समय में देश के सभी बैंक इसके साथ जोड़ दिए जाएंगे। इसे एंड्रायड और आईओएस यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, इस सर्विस में जल्द ही यूपीआई और आधार नंबर भी जोड़ दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।