Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HTC स्मार्टफोन बाजार से हटाएगी 10000 रुपये से कम कीमत वाले हैंडसेट्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 10:03 AM (IST)

    एचटीसी कंपनी 10000 रुपये से कम के हैंडसेट्स को बाजार से हटा देगी

    HTC स्मार्टफोन बाजार से हटाएगी 10000 रुपये से कम कीमत वाले हैंडसेट्स

    नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी अपने पोर्टफोलियो को आधा करने की तैयारी कर रही है। कंपनी स्मार्टफोन मार्किट से 10,000 रुपये से कम कीमत के हैंडसेट्स की रेंज पूरी तरह से खत्म कर देगी। कंपनी का कहना है कि उसे प्रीमियम एंड मार्किट में अपनी मौजूदगी और ज्यादा मजबूत करनी है। साथ ही वॉल्यूम के मुकाबले वैल्यू के लिहाज से मार्किट शेयर हासिल करना है। यही नहीं, कंपनी जल्द ही एक वर्चुअल रिएलिटी यानि वीआर हेडसेट भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 950 डॉलर से ज्यादा होगी। एचटीसी कॉर्प में साउथ एशिया के प्रेसिडेंट फैसल सिद्दीकी ने बताया, 'पिछले साल हमारे पास डिजायर 620 समेत 15 मॉडल थे, जिसकी बिक्री 9,990 रुपये में की जा रही थी। हालांकि, इस साल हमारे पास सिर्फ 7-8 मॉडल होंगे, जो सालों से हमारे साथ रहे हैं। इन सभी मॉडलों की कीमत 10,000 रुपये से ज्यादा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवन्यू के आधार पर 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक के हैंडसेट्स की, मार्किट में कंपनी हिस्सेदारी 9 से 10 फीसदी है। वहीं, स्मार्टफोन मार्किट में वॉल्यूम के आधार पर कंपनी की हिस्सेदारी 3 से 4 फीसदी है। खबरों की मानें तो कंपनी डिजायर रेंज को खत्म कर कुछ नए मॉडल मार्किट में उतारेगी। इन मॉडलों की कीमत 10,000 से 25,000 रुपये होगी। यू रेंज की डिवाइसों की कीमत 25,000 रुपये से ऊपर होगी और यह एचटीसी के पोर्टफोलियो का प्रीमियम सेगमेंट होगा।

    वहीं, कंपनी भारत में हैंडसेट्स बनाने पर विचार कर रही है। सिद्दीकी ने बताया, 'हम यू सीरीज की भारत में मैन्युफैक्चरिंग का विकल्प तलाश रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इसे बनाने वाली टेक्नॉलजी यहां उपलब्ध नहीं है।'

    यह भी पढ़े,

    सरकार बना रही ऑनलाइन पेमेंट को आसान, इन टूल्स से कैशलैस लेनदेन हो रहा कामयाब

    जियो को मात देने एयरटेल लाया Surprise प्लान, 100 रुपये में पाएं 10GB एक्स्ट्रा 4G डाटा

    जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, आइडिया और वोडफोन अपने डाटा प्लान्स में कर सकते हैं भारी कटौती