Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगरों में अगले वर्ष तक लांच होगी वोडाफोन की 4G सर्विस

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2015 05:33 PM (IST)

    आने वाले साल में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने देश के महानगरों में 4G नेटवर्क लांच करने का निर्णय लिया है।

    प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया मार्च 2016 तक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता में अपनी 4G सेवा लांच करेगी। तिरुवनंतपुरम में कंपनी ने 4G सेवा लांच कर दिया है।

    कंपनी के अनुसार, ‘वोडाफोन 4G सेवा का विस्तार करने की प्रक्रिया तेज करेगी और मार्च 2016 से पहले प्रमुख महानगरों -मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता- में इसे लांच कर देगी। इन सभी जगहों पर 4G सेवा का टेस्ट शुरू कर दिया गया है।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के दक्षिण भारतीय संचालन के निदेशक सुरेश कुमार ने कहा, “4G सेवा में नवाचारों के जरिए मोबाइल अनुभव में क्रांतिकारी परिवर्तन ला देने की क्षमता है।”

    उन्होंने कहा, ‘वोडाफोन की वैश्विक विशेषज्ञता और 19 देशों में फैले सबसे बड़े 4G नेटवर्क से हमें इस प्रौद्योगिकी और 4G उपभोक्ताओं की जरूरत की बेहतर समझ मिलती है।‘

    अपडेटेड Pick Mi सर्विस लेकर आया Xiaomi इंडिया